Yuva Press

Naga Chaitanya ने Samantha से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा -“हम अपने रास्ते जाना….”

Naga Chaitanya

Naga Chaitanya: साउथ के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य इन दिनों अपनी नई फिल्म “थंडेल” को लेकर सुर्खियों में है. वहीं इसके पहले भी अपने Divorce और दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में थे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अभिनेता ने शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी. वहीं Naga Chaitanya और Samantha Ruth Prabhu का तलाक एक बड़ी चर्चा का विषय था, और हाल ही में नागा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Naga Chaitanya

तलाक पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी

Naga Chaitanya ने हाल ही में अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. अपने तलाक पर उन्होंने बताया -“हम अपने रास्ते जाना चाहते थे. हमने अपने कारणों से यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम अपने जीवन में, अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. इससे ज्यादा क्लियरिफिकेशन की क्या जरूरत है, मुझे समझ नहीं आता. मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे. हमने प्राइवेसी मांगी है. प्लीज हमारा रिस्पेक्ट करें और इस मामले पर हमें प्राइवेसी दे. लेकिन, दुर्भाग्य से, यह एक टाइटल है. यह एक टॉपिक या गपशप बन गया. यह एंटरटेनमेंट बन गया.”

Naga Chaitanya

नागा चैतन्य ने दर्शकों से पॉजिटिव रहने की अपील की

नागा चैतन्य ने कहा, “मैं बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ा हूं. वह भी बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ी है. हम अपनी जिंदगी खुद जी रहे हैं. मुझे फिर से प्यार मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत रिस्पेक्ट है.” नागा चैतन्य ने दर्शकों से अपील की कि वे सामंथा के साथ उनके डायनेमिक्स को लेकर पॉजिटिव रहें क्योंकि उनके मन में अभिनेत्री के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?”

Naga Chaitanya

तलाक के फैसले पर ये बोले अभिनेता

Naga Chaitanya ने शादी खत्म करने के फैसले पर बात करते हुए एक्टर ने आगे ने कहा, “यह शादी में जो भी शामिल था, उसकी बेहतरी के लिए था… जो भी फैसला था, यह बहुत सोच-विचार के बाद और दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत सम्मान के साथ लिया गया. ये फैसला रातों-रात नहीं लिया गया था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसटिव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं इसलिए मुझे पता है कि एक्सपीरियंस कैसा होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं… यह आपसी फैसला था…”

ये भी पढ़ें :Masala Tea: बरसात के मौसम में बनाएं गर्मागर्म मसाला चाय, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.