Nail arts: आज के समय में मेकअप हेयर के साथ ही लड़कियां अपने नेल आर्ट पर भी बहुत ध्यान देती है. फिर चाहे उन्हें किसी शादी में जाना हो या किसी पार्टी में Nail arts हर ओकेजन के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन Nail arts के डिजाइंस इसे बनाने आसान है और यह डिजाइंस ट्रेंड में भी बहुत है तो चलिए फटाफट देखते हैं इन आकर्षक और बेहतरीन नेल आर्ट की डिजाइंस को-

यूनीक लुक के लिए जरूर ट्राई करें ये Nail arts
स्टोन वर्क वाले नेल आर्ट
अगर आपको को अलग और हटके चमकदार चीजें पसंद है तो आप स्टोन वर्क वाले nail arts को ट्राई कर सकते हैं. लेकिन अगर आप बिगनर्स है तो आपको सावधानी से इस पर काम करना चाहिए. स्टोन वर्क वाले नेल आर्ट आपके हाथों को रिफ्रेशिंग लुक देते है. यह देखने में बेहद खुबसूरत लगता है इसके साथ ही आप चाहें तो इसके काम के साथ अलग-अलग नेलपॉलिश को लगाकर अपने ड्रेस के हिसाब से एडजस्ट कर सकती है.

कलरफुल नेल आर्ट
अगर आपको अलग-अलग रंग पसंद है और आप बिगनर्स है तो कलरफुल नेल आर्ट को जरूर ट्राई कर सकते हैं. यह नेल आर्ट देखने में खूबसूरत तो लगते ही है इसके साथ ही आपको रिफ्रेशिंग लुक भी देते है. कलरफुल नेल आर्ट देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इस नेल आर्ट के लिए आप अलग-अलग नेल पेंट का उपयोग कर सकते हैं. वहीं आप इस नेल आर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो अलग-अलग नेलपॉलिश लगाने के बाद टूथपिक के सहायता से इसपर व्हाइट या ब्लैक नेलपेंट से डिजाइन को बना सकते हैं.

डॉट्स स्टाइल नेल पेंट
अपने हाथों को खूबसूरत और बेहतरीन लुक देने के लिए आप डॉट्स वाले नेल पेंट का उपयोग कर सकते हैं.यह डिजाइन बहुत आसानी से बनकर तैयार हो जाती है और ज्यादा झंझट भी नहीं लगता है. इस डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको अपने पसंदीदा नेल पेंट को ले लेना है और फिर इस दूसरे कलर के नेल पेंट से छोटे-छोटे डॉट्स बना लेने है. इन डॉट्स को बनाने के लिए आप पिन के उपयोग से काला कलर का नेल पेंट उपयोग कर सकते हैं. यह आपके हाथों को बेहद स्टाइलिश लुक देता है.
ये भी पढ़ें:Holi 2024: होली पर जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन रंगोली के डिजाइन्स, देखें खुबसूरत डिज़ाइन