Namkin Recipe: अक्सर हम शाम के चाय के साथ चिप्स या नमकीन खाना बहुत पसंद करते हैं और हमारे घर जब मेहमान भी आ जाते हैं तो हम उनको गर्मा गर्म चाय के साथ चटपटी सी नमकीन सर्व करना बेहद पसंद करते हैं तो फिर चलिए बिना देरी किए फटाफट आज हम आपको घर पर Namkin को बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. अब आपको बाजार से नमकीन मगाने के ज़रूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर पर ही मिनटों में बिना किसी तामझाम के झटपट से नमकीन तैयार कर सकते हैं तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं नमकीन बनाने के विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Namkin Recipe)
4 पापड़
2 चम्मच नवरत्न मिक्स नमकीन
2 चम्मच आलू भुजिया
1 नींबू
आधा टमाटर बारीक कटा हुआ
आधा प्याज बारीक कटा हुआ
चुटकी भर जीरा पाउडर
बारीक कटी हुई मिर्च और धनिया

बनाने की विधि
Namkin Recipe बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में आलू भुजिया और नवरत्न मिक्स नमकीन को मिक्स कर लेना है.
अब आपको अलग से एक कटोरी में टमाटर और प्याज काट कर रख लेना है.
अब पापड़ को फ्राई कर लेना है और उसे एक प्लेट पर निकाल लेना है.

अब दो पापड़ को हाथ से क्रश कर लेना है और दो अन्य पापड़ पर बराबर मात्रा में सर्व कर लेना है.
अब दोनों पापड़ के ऊपर नमकीन मिक्स, नींबू का रस, बारीक कटी मिर्च और धनिया डाल लेना है.
लास्ट में आपको चुटकी भर जीरा पाउडर डालकर और फिर से नींबू का रस डालकर सर्व कर लेना है.
ये भी पढ़ें:Breakfast recipe: नाश्ते में झटपट से तैयार करें सुजी और आलू से बना लज़ीज़ रेसिपी, नोट करें बनाने की विधि