एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या का रिश्ता इन दिनों अस्थिर स्थिति में होने के कारण चर्चा में है। दोनों के बीच तलाक की अफवाहें तेज हैं। हार्दिक पांड्या ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। इसी बीच नताशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक ने तलाक की अफवाहों पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। न ही हार्दिक पांड्या की तरफ से कोई बयान आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बीच अनबन की खबरें तेज हैं।
नताशा का वीडियो हुआ वायरल

दावा तो यह भी किया जा रहा है कि हार्दिक अपनी संपत्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देंगे। इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो नताशा और हार्दिक ही जानते हैं, लेकिन तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस नताशा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हार्दिक से पहले अली गोनी को किया डेट नताशा हार्दिक पांड्या को डेट करने से पहले भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। उनका जैस्मीन भसीन के ब्वॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ रिश्ता रह चुका है। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया। एली और नताशा ने ‘नच बलिए 9’ में भी हिस्सा लिया था। तब अहमद खान ने उनसे ब्रेकअप को लेकर सवाल किया था। अली गोनी ने जो जवाब दिया है, वह अब सुर्खियों में है।
ब्रेकअप के बाद भी रिलेशनशिप में थीं नताशा!

नताशा और अली गोनी ने ‘नच बलिए 9’ में हिस्सा लिया था। इस शो के जज कोरियोग्राफर अहमद खान भी थे। तब उन्होंने दोनों से पूछा था कि उनके ब्रेकअप को कितना समय हो गया है। अहमद ने पूछा था, “क्या आप लोगों का ब्रेकअप पांच साल बाद हुआ या फिर आपका ब्रेकअप पांच सालों से हो रहा है?” इस पर अली ने जवाब दिया था, “नहीं नहीं, ब्रेकअप को चार साल हो गए हैं।”