Navratri Day 2:आज यानी 10 अप्रैल को नवरात्रि का दूसरा दिन है. नवरात्रि में बहुत से लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का पूजा आराधना करते हैं.अगर आप भी नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखते हैं और आपको फलाहार कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी के तलाश में हैं तो चलिए फटाफट आपको फलाहारी चाट की रेसिपी बताते हैं –

आवश्यक सामग्री (Navratri)
1 सेब
1 केला
1 अमरुद
1 छोटी कटोरी अनारदाना
1 उबला शक्करकंदी
1 कटोरी कटा हुआ पपीता आवश्यकतानुसार नींबू का रस स्वाद अनुसार सेंधा नमक

बनाने की विधि
Navratri के दूसरे दिन अगर आप कुछ बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी व्रत का फलाहारी आप्शन ढूंढ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद स्पेशल होने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं फलाहारी चाट बनाने की रेसिपी. इस रेसिपी में आप अपने मनपसंद फलों का चुनाव कर सकते हैं और झटपट से मिनटों में तैयार कर सकते हैं.
इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको शक्करकंदी को उबालकर रख देना है.
अब आपको शक्करकंदी और केले को छीन लेना है.

सभी सब फलों को अपने पसंद के आकार में काट लेना है और एक बर्तन में डाल लेना है.
अब आपको स्वाद अनुसार नमक, नींबू का रस और कुटी हुई काली मिर्च और अनार दाना डालकर अच्छी तरह से मिक्स करना है.
बस कुछ ही मिनटों में हो गया आपका फलाहारी फलों का चाट तैयार.
ये भी पढ़ें:Aam Ras Recipe: गर्मियों में बेहद फायदेमंद है आमरस, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी