Yuva Press

Navratri Mehandi: नवरात्रि पर लगाएं ये बेहद खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस, देखें

Navratri Mehnadi

Navratri Mehandi: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया. इस पावन पर्व में सभी नौ दिन तक देवी मां का पूजा-आराधना करते हैं.इसके साथ ही यह पर्व महिलाओं के लिए भी बेहद खास होता है. यह त्योहार महिलाओं को सजने संवरने का मौका देता है. मेहंदी हमारे धर्म में बहुत शुभ माना जाता है.

Navratri Mehnadi

जैसे महिलाएं करवा चौथ, तीज त्यौहार पर पर मेहंदी लगाती है वैसे ही Navratri पर भी Mehandi लगाती है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेहद आसान और खूबसूरत Navratri के Mehandi डिजाइंस लेकर आएं है. यह देखने में बेहद खूबसूरत होने से ट्रेंडिंग भी होते है.

Navratri Mehnadi

नवरात्रि पर जरूर ट्राई करें ये डिजाइंस (Navratri Mehandi)

भरे हाथों वाली मेहंदी

शायद ही कोई महिला होगी जिसे मेहंदी लगाना नहीं पसंद होगा.अगर आपको भी मेहंदी लगाना पसंद है और आपको पूरा हाथों में भरा मेहंदी लगाना पसंद है तो आप इस मेहंदी डिजाइन को जरूर से ट्राई कर सकते हैं. आप छोटे-छोटे फूल पत्ती या कोई बेहतरीन मेहंदी के डिजाइंस से अपना पूरा हाथ सजा सकती है.

Navratri Mehnadi

मां दुर्गा वाली मेहंदी

Navratri में आप अपने हाथों पर मां दुर्गा वाली मेहंदी की डिज़ाइन को लगा सकते हैं. आप अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मां दुर्गा का डिज़ाइन बनाकर इसे सजा सकती है. यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और बहुत यूनीक लुक भी देता है.

Navratri Mehnadi

हार्फ हैंड डिजाइन

अगर आपको पूरा हाथों में भरी मेहंदी की डिजाइन नहीं पसंद है तो आपके हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन चार चांद लगा देंगे ये मेहंदी की डिज़ाइन. यह दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और झटपट से हाथों पर लग भी जाते हैं.

ये भी पढ़ें:Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये मेहंदी के डिजाइंस, यहां से ले Idea

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.