Yuva Press

Navratri Rangoli: नवरात्रि पर बेहद आसान तरीके से बनाएं रंगोली, ऐसे मिनटों में हो जाएगा तैयार

Navratri Rangoli

Navratri Rangoli: आज 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि का शुरुआत हो गई है. Navratri का त्योहार नौ दिन का होता है और इस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में हमारे हिंदू धर्म में इस दिन रंगोली बनाने का बहुत महत्व है.

Navratri Rangoli

नवरात्रि के दिन रंगोली बनाने से सकारात्मक का वास होता है और यह दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है. तो चलिए Navratri के अवसर पर बहुत ही आसान और मिनटों में बनने वाली खूबसूरत Navratri Rangoli डिजाइंस –

Navratri Rangoli

Navratri पर बनाएं ये खूबसूरत Rangoli Designs

स्वास्तिक

Navratri पर आप स्वास्तिक वाला खूबसूरत डिजाइन अपने पूजा घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं. अगर आप बिगनर्स और कुछ बेहद आसान से रंगोली डिजाइन की तलाश है तो आप इस डिज़ाइन को जरूर ट्राई कर सकते हैं.

Navratri Rangoli

आप चाहें तो इसे कलरफुल रंगोली की रंग से भी डिकोरेट कर सकते हैं.यह दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.

Navratri Rangoli

मां की आकृति

अगर आप नवरात्रि पर कुछ अलग और यूनीक सा ट्राई करना चाहते हैं तो आप मां की आकृति का रंगोली ट्राई कर सकते हैं. इस रंगोली की डिजाइन के लिए आपको ज्यादा रंगो की रंगो की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपको यह डिज़ाइन रंगोली से बनाने में समस्या होती है तो आप इसे पहले चाक से आउटलाइन कर सकते हैं. चाक से आउटलाइन करने के लिए आप इसमें रंगोली का भर सकते हैं. यह दिखने में बहुत खूबसूरत और यूनीक सा लगता है.

Navratri Rangoli

मां के पैरो की रंगोली

अपने रंगोली को अलग या हटके बनाने के लिए आप मां के पैरो की रंगोली की रंगोली बना सकते हैं. इसके बीच में मां के पैरो को बना लीजिए और फिर इसके अगल बगल फूल और पत्तियों से सजा दीजिए. यकिन मानिए यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और यूनीक भी.

ये भी पढ़ें:Holi 2024: होली पर जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन रंगोली के डिजाइन्स, देखें खुबसूरत डिज़ाइन

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.