Yuva Press

Navratri Suit Designs: नवरात्रि के दिनों में पहने ये बेहद खूबसूरत सूट के डिजाइंस,आएगा गज़ब का लुक

Navratri Suit Designs

Navratri Suit Designs: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है. इस बार Navratri 9 अप्रैल 2024 से शुरू हुई है. इस पर्व पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है. यह नवरात्रि कन्या पूजन के बिना अधूरी मानी जाती है इसलिए अष्टमी और नवमी के दिन हर कोई कन्या पूजन बड़े दिल और भक्ति से करता है.

Navratri Suit Designs

ऐसे में अगर नवरात्रि के पावन पर्व पर आप सूट के डिजाइंस ढूंढ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं Navratri Suit Designs तो चलिए फटाफट देखते हैं लेटेस्ट कलेक्शन को-

Navratri Suit Designs

नवरात्रि पर जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन सूट के डिजाइंस (Navratri Suit Designs)

प्लेन सूट डिजाइंस

Navratri के पावन‌ पर्व पर प्लेन सूट के डिजाइंस को ट्राई कर सकते हैं. आज कल इस तरह के सूट के डिजाइंस काफी पसंद किए जा रहे हैं. यह कई खूबसूरत कलर में भी मिलते हैं. आप इसे मनपसंद कलर और बॉडी टाइप के हिसाब से बनवाकर पहन सकते हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं भले ही सूनने में सिंपल या प्लेन साउंड करें.

Navratri Suit Designs

पैट प्लाजो

नवरात्रि के पावन पर्व पर आप चाहें तो पैट प्लाजो वाले सूट कैरी कर सकती हैं. इस तरह के सूट इन दिनों काफी ड्रेड में है. आप चाहें तो इसे पहनकर दूर्गा पूजा में भी शामिल हो सकती है. आप इसे रेडिमेड खरीद सकती है और आप इसे खूले बालों और इयरिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं. यह बहुत ही स्टाइलिश लुक देती है.

Navratri Suit Designs

शरारा सूट

शरारा सूट का जमाना आज भी जारी है. आप चाहें तो इसे दुर्गा पूजा वाले दिन कैरी कर सकती हैं. शरारा सूट बहुत ही आसानी से आनलाइन या आफलाइन स्टोर पर मिल जाती है. इस शरारा सूट को आप बहुत आसानी से झुमके के साथ कैरी कर सकती हैं. इसके साथ अगर फूलों वाला गजरा अपने बालों में लगाती है तो आपके लुक को और भी इनहैस करेगा.

ये भी पढ़ें:Navratri Day 5: नवरात्रि के व्रत में झटपट बनाएं लौकी के पकोड़े, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.