Navratri vrat: मां दुर्गा का पावन Navratri इस बार 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है. इस नवरात्रि सभी भक्त मां दुर्गा की पूजा आराधना करते हैं और नौ दिन का उपवास करते हैं. इस दौरान अगर आप भी मां दुर्गा का उपवास करते है और नौ दिन अलग-अलग फलाहार का व्यंजन ट्राई करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल हम आपके लिए लाए हैं एनर्जी से भरपूर चटपटी भेल की रेसिपी (Navratri Vrat) इसे बनाना बेहद आसान है और यह स्वाद में बेहद लाजवाब होता है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Navratri Vrat)
आधा कप साबूदाना
उबला आलू
सेंधा नमक
नींबू का रस
घी
लाल मिर्च पाउडर
दो चम्मच मूंगफली
काजू
कटा हरा धनिया
चाट मसाला

बनाने की विधि
आज के इस Navratri Recipe में हम साबूदाना की भेल बनाने वाले हैं इसे बनाने की लिए सबसे पहले आपको आपको साबूदाना को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है.
अब आपको उबले हुए आलू को अच्छे से छिलकर काट लेना है. फिर एक पैन ले लेना है और उसमें मूंगफली को सुनहरा होने तक भून लेना है और बाद में काजू को भी भूनकर निकाल लेना है.

अब एक पैन ले लेना है और इसमें घी डालकर साबूदाना को डालकर अच्छे से भून लेना है और जब यह पक जाए तो तो इसे एक कटोरी में निकाल लेना है.
अब कटा हुआ आलू ले लेना है और इसमें मूंगफली, काजू, बारीक कटा हरा धनिया, नींबू का रस, सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला मिला लेना है. बस हो गया आपका चटपटा Navratri Vrat Recipe तैयार. आप इसे चाय के साथ इन्जाय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Aam Ras Recipe: गर्मियों में बेहद फायदेमंद है आमरस, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी