Yuva Press

Nazar utarne ke upay: बार-बार लग रही है नज़र? बस करें ये उपाय मिनटों में मिलेगा छुटकारा

Nazar utarne ke upay

Nazar utarne ke upay: जब किसी व्यक्ति को सफलता मिलती है, तो कभी-कभी उसके आसपास के लोग उसकी सफलता से जलकर नकारात्मक सोच और बुरी नजर डाल सकते हैं. यह नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति के जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकती है, जिससे उसकी सुख-शांति में विघ्न आ सकता है.

Nazar utarne ke upay

किसी व्यक्ति की सफलता और समृद्धि को देखकर कुछ लोग उससे ईर्ष्या करने लगते हैं, और यह नकारात्मक भावना बुरी नजर का रूप ले सकती है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में Nazar utarne ke upay के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और इन उपायों के उपयोग से आपको मिनटों में किसी के बुरी नज़र से निजात मिल जाएगा –

क्या होती है बुरी नज़र?

ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार बुरी नजर को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जा सकता है, जो व्यक्ति या परिवार के जीवन में परेशानियां उत्पन्न करती है. यह नकारात्मक ऊर्जा तब घर में प्रवेश करती है जब कोई व्यक्ति अपनी सफलता, समृद्धि या खुशियों से दूसरों के बीच जलन और ईर्ष्या का कारण बनता है. इसका प्रभाव विशेष रूप से बच्चों, व्यवसाय, और नौकरी पर देखा जाता है, क्योंकि ये क्षेत्र अधिक संवेदनशील होते हैं.

Nazar utarne ke upay

ऐसे उतारें नज़र (Nazar utarne ke upay)

शास्त्रों के अनुसार बुरी नजर को उतारने के सरल तरीके हैं.इन उपायों को अपनाने से न केवल बच्चों को नजर से बचाया जा सकता है, बल्कि यह उपाय (Nazar utarne ke upay) किसी भी व्यक्ति पर बुरी नजर के प्रभाव को कम करने में मददगार होते है. आइए, इन उपायों के बारे में-

फिटकरी से नज़र उतारना-
अगर किसी व्यक्ति बच्चे को बुरी नज़र लग जाए, तो उसे आराम से बैठा दें.फिर अपनी मुट्ठी में फिटकरी लेकर उसके सिर से लेकर पैरों तक सात बार घुमा कर उतार लें.अब उस फिटकरी को जलाने के लिए आग में डाल दे. फिटकरी के जलने के साथ बुरी नजर का असर दूर हो जाता है.

Nazar utarne ke upay

बता दें कि फिटकरी को पारंपरिक रूप से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर को नष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है.यह एक प्राकृतिक तत्व है जो ऊर्जा के स्तर को संतुलित करता है और नकारात्मक प्रभावों को समाप्त करता है.

Nazar utarne ke upay

नींबू से नजर उतारना

एक नींबू को आधे में काटें और उसमें सात लौंग अटका दें.
फिर, उस नींबू को जिस व्यक्ति को नज़र लगी है उसके सिर के ऊपर से सात बार घुमा कर घर के बाहर किसी ऐसी जगह पर फेंक दें जहां किसी का पैर न पड़े.इस उपाय को मंगलवार या रविवार के दिन करना शुभ माना जाता है.

बता दें कि नींबू और लौंग का संयोजन बुरी नजर से सुरक्षा देने के लिए अत्यंत प्रभावी माना जाता है. नींबू से नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने की क्षमता होती है, और लौंग उसे नष्ट करने में मदद करती है.यह उपाय विशेष रूप से बच्चों के लिए आरामदायक होता है, क्योंकि वे जल्दी प्रभावित होते हैं.

ये भी पढ़ें:Dry Eyes से छूटकारा दिलाएगा ये घरेलू उपाय, आज ही करें ट्राई

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.