Yuva Press

Oats kheer: इम्यूनिटी और पाचन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है ओट्स का खीर, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

Oats kheer

Oats kheer: कोई भी त्योहार हो हमारे देश में मिठाइयां की अलग ही जगह है. खासकर,सेवई और खीर की तो बात ही अलग है.लेकिन कई बार इसे बनाने में लोग असहज महसूस करते हैं और इससे बनकर तैयार होने में भी बहुत समय लगता है. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं बेहद लज़ीज़ मिनटों में बनकर तैयार होने वाले Oats kheer की रेसिपी के बारे में तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Oats kheer

आवश्यक सामग्री (Oats kheer)

आधा लीटर दूध
चीनी
1 कप ओट्स
बादाम
इलायची
खजूर
काजू
किशमिश
1 चम्मच घी

Oats kheer

बनाने की विधि

Oats kheer बनाने के लिए सबसे पहले आपको ओट्स को अलग से रोस्ट कर लेना है और फिर निकाल कर रख देना है.

अब एक पैन ले लीजिए और इसमें एक चम्मच घी डाल लीजिए. अब इसमें काजू, बादाम को रोस्ट कर लीजिए और इसे भी अलग निकाल कर रख दीजिए.

अब गैस पर‌ एक पैन में मीडियम फ्लेम पर दूध को 10 मिनट उबालिए और इसे चलाते रहिए. अब इसमें रोस्ट किए हुए ड्राईफ्रूट्स, चीनी, खजूर, इलायची और किशमिश डाल दीजिए और कुछ देर चलाते रहिए.

Oats kheer

अब आपको इसमें रोस्ट किए हुए ड्राईफ्रूट्स, चीनी, खजूर, इलायची और किशमिश डाल दें और कुछ देर चलाते रहिए.

दूध जब पहले से थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसमें ओट्स डाल दीजिए और इसे फिर थोड़ी देर चलाएं.

अब 5 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दीजिए. बस हो गया आपका Oats kheer तैयार आप इसे गर्मागर्म सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Navratri Day 5: नवरात्रि के व्रत में झटपट बनाएं लौकी के पकोड़े, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.