Onion Hair Serum: आज कल के बदलते लाइफ स्टाइल में बालों के झड़ने की समस्या हर किसी को होती है और इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह नुस्खों का उपयोग भी करते हैं और वही बहुत से लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं जिससे वह बालों के झड़ने की समस्या से निजात पा सके तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम आपके लिए लाएं हैं घर पर Onion Hair Serum तैयार करने के विधि के बारे में तो चलिए देर किस बात कि फटाफट जानते हैं इसे कैसे तैयार करें –
आवश्यक सामग्री (Onion Hair Serum)
एक प्याज
दो चम्मच नारियल का तेल
एक चम्मच कैस्टर का तेल
बनाने की विधि
Onion Hair Serum को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको प्यार के छिलकों को उतार लेना है और फिर इसे छोटे-छोटे टुकड़े में काट कर इसका पेस्ट तैयार कर लेना है.
अब आगे आपको एक कटोरी ले लेनी है और एक मलमल के कपड़े से इस पेस्ट को छानकर इसका रस निकाल लेना है.
अब इस कटोरी में आपको प्याज के साथ आपको कैस्टर ऑयल और नारियल का तेल डालकर मिला लेना है.
फिर इसमें आपको इसमें फेवरेट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला लीजिए. जब अच्छी तरह ये मिल जाए तो इसे एक ड्राई साफ कंटेनर में डाल लीजिए.
अब आप किसी ड्रॉपर या का कांच के बोतल में ही इसे रख देना है. बस हो गया आपका प्याज हेयर सीरम तैयार है.
अब इस सीरम को आपको हाथों में ले लेना है और पांच मिनट तक आपको बालों में सर्कुलर मसाज करना है फिर आधे घंटे बाद आपको बालों को धो लेना है.
ये भी पढ़ें:Hair mask: बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये हेयर मास्क,घर पर ऐसे करें तैयार