Yuva Press

Bigg Boss 17 से बाहर आकर Orry ने किया खुलासा, बताया इस कंटेस्टेंट को अपना फेवरेट

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है.शो में शनिवार के वार में सेलेब्स के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की शो में एंट्री हुई. घर में जाते ही ओरी ने सभी को अपना फैन बना लिया था. बीते दिन रविवार को ओरी शो से बाहर हो चुके हैं.बता दें कि ओरी सिर्फ एक दिन में ही बिग बॉस से निकल गए हैं. यह सुन घरवालों के साथ ही दर्शकों को भी काफी तगड़ा झटका लगा. अब शो से बाहर निकल जाने पर ओरी ने खुलासे किए और इस कंटेस्टेंट को विनर बताया है.

ओरी ने‌ बताया अपना फेवरेट कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 17)

घर से बाहर आने के बाद ओरी ने अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में दिए इटाइम्स को दिए इंटरव्यू अपना बिग बॉस एक्सपीरियंस शेयर किया है. ओरी ने बताया कि- “मुझे लगा की मैं किसी पैंटिंग या किसी फिल्म में हूं. मैं जब के घर के अंदर जा रहा था तो मैं ब्लाइंड फोल्डेड था. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं किसी मेजिकल वर्ल्ड में हूं. मैं वहां अलग-अलग किरदारों से मिला जो अलग -अलग जगह से थे. मैं उनके सबके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक था.”

Bigg Boss 17

Orry ने आगे घर में हुई उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात की. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वह अंकिता लोखंडे को काफी पसंद करते हैं. ओरी ने कहा- “आई लव अंकिता…..हमने साथ में बहुत टाइम बिताया. वो पहली इंसान थी जिसे मैंने सबसे पहले हग किया था और घर से बाहर जाते वक्त वा आखिरी इंसान थी जिन्हें मैंने हग किया था. घर में वो पहली इंसान थी जिन्होंने मेरे लिए कुछ खाने को बनाया था. “

Bigg boss 17

ओरी ने आगे कहा कि ” अंकिता ने उनके लिए चाय बनाई और अपने हिस्से का सामान भी उन्हें दिया वे घर में बहुत अच्छी हैं वो सबके लिए दिल से करती हैं. उन्होंने मेरा बहुत अच्छे से घर में स्वागत किया था. एक न्यू कमर होने के नाते अंकिता ने जिस तरह से मेरा ख्याल रखा और मेरा वेलकम किया वो काबिल-ए-तारीफ था.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: भड़के बिग बॉस ने “बाबू भैया” को बुरी तरह लताड़ा,कहा डंके के चोट पर‌ हूं बायस्ड

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.