Paytm पेमेंट बैंक पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लिए गए एक्शन के बाद पेटीएम की मुसीबते बढ़ती ही जा रही है.यह मौका किसी के लिए परेशानी का है तो किसी के लिए खुशी का दरअसल आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम के अलावा दूसरे ऑनलाइन पेमेंट एप्प के यूजर्स बढ़ने लगे है.दूसरे ऑनलाइन पेमेंट एप्प कों जमकर फायदा हो रहा है.

आपको बता दें की RBI के एक फैसले के अनुसार 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा. एकाउंट में बचे पैसे कों आप खर्च कर सकते है.
Paytm एक्शन के बाद अन्य ऑनलाइन पेमेंट एप्प की मौज
पेटीएम पेमेंट बैंक एप्प पर आरबीआई के एक्शन के बाद अन्य एप्प की मौज आ गयी है. दरअसल इस फैसले के बाद पेटीएम यूजर्स अब paytm एप्प कों अनइंस्टाल करके अन्य आप कों उसे करने जा रहें है.दूसरे ऑनलाइन पेमेंट एप्प जैसे phone pe, BHIM ,Google pay जैसे आप के ग्राहकों में जोरदार बढ़ोत्तरी हो रही है.इन एप्प के यूजर्स अचानक बढ़ने शुरु हो गए है.

पेजीएम के कारण किस एप कों कितना फायदा
BHIM UPI,Google pay,Phone pe के ग्राहक तेजी से बढ़ रहें है एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा भीम यूपीआई के यूजर्स में बढ़ोत्तरी देखने कों मिली. आपको बता दें फ़ोन पे के यूजर्स में 24 फिसदी तक बढ़ गए है वहीं भीम यूपीआई के यूजर्स में 50 फिसदी तक की वृद्धि हुई है. गूगल पे के यूजर्स की बढ़ोत्तरी बाकि एप लें मुकाबले कम बढ़े है.गूगल पे के सिर्फ 4 फिसदी यूजर्स बढ़े है.

RBI ने क्यों लिया Paytm Payment bank पर एक्शन
आरबीआई ने यह एक्शन इसलिए लिया क्यों की पेटीएम ने केंद्रीय बैंक के गाइडलाइन का अनदेखी किया है. दरअसल 11 मार्च 2022 कों आरबीआई ने एक नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिया था कि पेटीएम पेमेंट बैंक अब किसी भी तरह के नये ग्राहकों कों नहीं जोड़ेगा तथा एक IT टीम से ऑडिट कराएगा.जब तक जांच नहीं हो जाता तब तक नए ग्राहक नहीं जोड़ा जा सकता. आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट गेटवे ही नहीं बल्कि एक बैंकिंग प्लेटफार्म भी है इसलिए आरबीआई के सभी नियमों का पालम पेटीएम पेमेंट बैंक कों करना पड़ेगा.
Paytm payment bank के ग्राहकों कों क्या करना चाहिए
पेजीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों कों कुछ बातों समझना बहुत जरूरी हैं जैसे 29 फ़रवरी 2024 के बाद paytm पेमेंट बैंक के ग्राहकों के खाते में किसी भी तरह का कोई भी अमाउंट जमा नहीं किया जा सकेगा.
पेजीएम वॉलेट,प्री पेड सेवा तथा फास्टैग इन सुविधाओं का उपयोग paytm एप्प के जरिये नहीं किया जा सकेगा.सरल भाषा के कहें तो paytm के पैसा नहीं भेजा जा सकेगा.
पेजीएम पेमेंट बैंक में 29 फरवरी के बाद डिपाजिट नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर आपके खाते में पैसा हैं तो उसे निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Battery Smartphone: एक बार करे चार्ज और घंटो तक चलाए ये बजट स्मार्टफोन, देखें लिस्ट