paytm payment bank के ग्राहकों के हित के लिए आरबीआई आए दिन नये फैसले व सुझाव दे रहा है जिससे ग्राहकों कों कोई परेशानी ना हो. बीते दिनों आरबीआई ने पेटीएम से लेनदेन की सीमा कों 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया हैं.अब आरबीआई ने पेटीएम के यूपीआई (UPI) सेवा कों बरकरार रखने के लिए एनपीसीआई (NPCI) कों जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया हैं.

Paytm payment bank कों लेकर बड़ा अपडेट
आरबीआई ने एक ऐडवाइजरी जारी करते हुए NPCI से कहा की @paytm हैंडल दूसरे बैंक कों प्रोवाइड कर दिया जाए जिससे बिना रुकावट पेटीएम ग्राहक पेटीएम एप्प के जरिये यूपीआई पेमेंट कर सके.सिर्फ इतना ही नहीं आरबीआई ने NPCI( National payment corporations of india) कों सलाह दिया है कि TRAP थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर अनुरोध पर भी निगरानी रखें जिससे पारदर्शिता बनी रहें.यह आदेश आरबीआई ने थर्ड पार्टी एप्प प्रोवाइडर कों दिया हैं कि तय मानदंडो कों ध्यान रखते हुए पेटीएम एप्प के सर्विस कों जारी रखने के लिए फैसला लें.

Paytm payment bank में आती हैं सैलरी तो क्या करें?
आरबीआई ने FAQ के जरिये इन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है. दरअसल अगर पेटीएम पेमेंट बैंक में आपकी सैलरी आती है तो आपकों 15 मार्च के बाद अन्य विकल्प तलाश करना पड़ेगा क्यों कि 15 मार्च के बाद किसी भी प्रकार का डिपाजिट पेटीएम पेमेंट में नहीं होगा.इन्ही परेशानियों कों ध्यान में रखते हुए RBI ने 15 दिन का समय ग्राहकों कों दिया हैं जिससे वों अपना अन्य अरेंजमेंट कर लें.सैलरी के साथ अगर कोई सब्सिडी आती हैं तब भी आपको अन्य विकल्प तलाश करना पड़ेगा.
Paytm payment bank से ऑटोपे हैं तो क्या करें?
ऑटोपे सिस्टम अगर आपके पेटीएम बैंक से लिंक हैं तो बैंक से पैसा कटता रहेगा यह पैसा तब तक कटेगा जब तक आपके अकाउंट में पैसा रहेगा. अमाउंट खत्म होने के बाद आप 15 मार्च के बैंक में डिपाजिट नहीं कर पाएंगे जिससे बैलेंस कम होने पर आपकी EMI नहीं कट पायेगी इसलिए बेहतर यह होगा कि आप ऑटो पे या EMI के लिए कोई अन्य विकल्प की अरेंजमेंट कर लें जिससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Paytm का मर्चेंट क्यूआर व साउंड बॉक्स का इस्तेमाल होगा
पेटीएम क्यूआर व साउंड बॉक्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं 15 मार्च के बाद भी इसकी सर्विसेज जारी रहेगी. अगर आपके पेटीएम क्यूआर पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक हैं तो इसका इस्तेमाल 15 मार्च के बाद नहीं कर पायेगा क्यों की पेटीएम पेमेंट बैंक में 15 मार्च के बाद किसी भी तरह का डिपाजिट पेटीएम बैंक में नहीं होगा इसलिए अगर आपके क्यूआर से पेटीएम बैंक लिंक हैं तो कोई और अन्य बैंक लिंक कर लें जिससे आपका साउंड बॉक्स व क्यूआर अनवरत चलता रहें.
ये भी पढ़ें:Bank Holiday: मार्च में हैं छुट्टियों की भरमार, फटाफट निपटा लें बैंक के ये जरूर काम