Personal loan की जरूरत आर्थिक जिम्मेदारीयों कों कम करने के लिया लिया जाता हैं.पर्सनल लोन पर अन्य लोन के तुलना में बैंक ज्यादा ब्याज लेते है. पर्सनल लोन अमूमन लोग तब लेते है तब पैसे की कुछ खास जरूरत रहती है. कभी कभी जल्दीबाजी में लोन लेने से आपकी मुश्किल बढ़ जाती है इसलिए जब भी कोई लोन लें उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जरूर इक्क्ठा कर लें जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े.पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले लोन के बारे में सब कुछ जान लेना बेहद आवश्यक होता हैं. आइये आज आपको 3 ऐसे सरकारी बैंको के बारे में बताते हैं जहां से आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यूनियन बैंक से कैसे प्राप्त करें Personal loan
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर आपको 0.50 फिसदी प्रोसेसिंग चार्ज के साथ GST शुल्क जमा करना होगा यह शुल्क महिलाओं के लिए जो प्रोफेशनल हैं उनके लिए जीरो चार्जेज हैं.इस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको 09.30 से 13.40 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ेगा. मान लेते हैं अगर आप 1 लाख रूपये पाँच सालो के लिए पर्सनल लोन लेते हैं तो हर महीने आपको 2090 से 2296 रूपये तक ईएमआई जमा करना पड़ेगा.

भारतीय स्टेट बैंक से कैसे प्राप्त करें Personal loan
भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है.इस बैंक से आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको फिलहाल कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा.स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेने पर 11.15 से 14.30 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ेगा. अगर आप एक लाख रूपये लोन लेते हैं पांच सालो के लिए तो आपको 2182 से 2342 रूपये EMI के रूप में देना पड़ेगा.

इंडियन बैंक से कैसे प्राप्त करें Personal loan
इंडियन बैंक भी स्टेट बैंक के तरह ही एक पब्लिक सेक्टर का बैंक हैं यहां से भी आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.इस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए लोन अमाउंट का 1 परसेंट प्रोसेसिंग फीस के रूप में बैंक कों देना पड़ेगा. हालांकि सरकारी यां पीएसयू कर्मचारियों के लिए प्रोसेसिंग फीस शून्य रूपये हैं. अगर आप इंडियन बैंक से पांच सालो के लिए एक लाख रूपये पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 2125 से 2194 रूपये हर महीने EMI के रूप में देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:Paytm payment bank के लेनदेन में 15 फिसदी गिरावट,व्यापारी भी नहीं कर रहें इस्तेमाल