POCO आज एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में कंपनी POCO F6 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च कर रही है, जिसमें POCO F6 और (POCO F6 Pro) शामिल हैं। वहीं, भारत में कंपनी सिर्फ POCO F6 ही लॉन्च कर रही है। POCO ने पिछले साल POCO F5 सीरीज को लॉन्च करते समय भी कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया था। आज के इवेंट में हम देखेंगे कि POCO F6 अपने पिछले वर्जन से कितना बेहतर है, इसकी कीमत क्या हो सकती है और इसकी बिक्री कब से शुरू होगी।
POCO F6 लाइव स्ट्रीम

POCO F6 लॉन्च इवेंट को लाइव देख गया हैं! इस इवेंट को POCO India के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया था। इवेंट की शुरुआत शाम 4:30 बजे IST से हुई थी। इस वीडियो में आपको ग्लोबल मार्केट के लिए POCO F6 Pro की झलक भी देखने को मिलेगी।POCO F6 की भारत में संभावित कीमतरिपोर्ट्स के मुताबिक, POCO F6 की भारत में कीमत 35,000 रुपये से कम रहने वाली है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। अगर यह खबर सही है, तो यह फोन अपने पिछले वर्ज़न से थोड़ा महंगा होगा, जो भारत में 29,999 रुपये में आया था।
POCO F6 के संभावित फीचर्स

POCO F6 में 6.67 इंच की स्क्रीन हो सकती है। यह स्क्रीन AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट होगा। साथ ही इसका टच सेंसर 480Hz होगा और स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस से कोटेड होगी। POCO F6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर होगा। यह प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ काम करेगा। यह प्रोसेसर Redmi K70 और POCO F5 में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर से अलग और ज्यादा पावरफुल होगा।
POCO अपने नए फोन में 4800 mm² POCO ICELOOP सिस्टम के इस्तेमाल का संकेत दे रहा है। यह सिस्टम फोन को ज़्यादा गरम होने से बचाएगा। कंपनी का दावा है कि यह नया सिस्टम पुराने तरीकों से फोन को ठंडा रखने के मुकाबले 3 गुना बेहतर होगा। यह नया फोन है, इसलिए इसमें Android 14 के साथ नया HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। लॉन्च इवेंट में जिस बात का सबसे ज़्यादा इंतज़ार है, वह यह है कि कंपनी इस फोन के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट के तौर पर क्या वादा करती है।
POCO F6 का संभावित कैमरा

फोन में 50MP का मेन कैमरा होगा जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। पीछे की तरफ 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि POCO F5 के 64MP कैमरे की तुलना में इस फोन के मेन कैमरे में थोड़े कम मेगापिक्सल हैं, लेकिन इसके फ्रंट कैमरे में ज्यादा मेगापिक्सल हैं। दरअसल, कैमरा कितना बढ़िया है, यह तो हम फोन इस्तेमाल करने के बाद ही बता पाएंगे।
POCO F6 की बैटरी

POCO F6 में 5,000mAh की बैटरी होगी। POCO F5 का 67W चार्जर इसे 46 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम है। इसके अलावा इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज, डॉल्बी एटमॉस और दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और टाइटेनियम होंगे।