Yuva Press

Poco F7 भारत में जल्द लॉन्च, आ सकता है एक खास स्पेशल एडिशन

x 4

Poco जल्द ही भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ Poco F7 लॉन्च करने की तैयारी में है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत में केवल बेस वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है, जबकि अन्य वेरिएंट्स कुछ चुनिंदा वैश्विक बाजारों तक सीमित रह सकते हैं। इस बार कंपनी एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। पहले की लीक से संकेत मिलता है कि Poco F7 के फीचर्स Redmi Turbo 4 से मिलते-जुलते हो सकते हैं।

Poco F7 India Launch: स्पेशल एडिशन की अटकलें

image 548

टेक टिपस्टर Paras Guglani (@passionategeekz) के अनुसार, Poco F7 India Launch के दौरान एक विशेष संस्करण (स्पेशल एडिशन) भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, यह एडिशन किससे जुड़ा होगा, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Poco F6 को भारत में Deadpool Limited Edition के रूप में पेश किया था।

Poco F7 Ultra केवल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध होगा और Poco F7 Pro फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस लाइनअप के अन्य वेरिएंट्स भारत में बाद में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Poco F7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

image 546

Poco F7 में MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दमदार बैटरी और हाई-एंड फीचर्स के साथ आएगा। संभावित स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार हैं:

डिस्प्ले: 6.67-इंच 1.5K OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोटेक्शन: Corning Gorilla Glass 7i, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC
कैमरा: 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड रियर कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा
बैटरी: 6,550mAh, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 आधारित HyperOS 2.0
स्टोरेज और रैम: 12GB रैम + 256GB स्टोरेज

क्या भारत में जल्द होगा Poco F7 लॉन्च?

image 573

फिलहाल, Poco F7 India Launch को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लीक्स और अफवाहों के मुताबिक, इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला iQOO Neo 9, OnePlus Nord 3 और Realme GT Neo 6 जैसे फोन्स से होगा।