Poco M6 5G India Launch: Poco M5 5G को लेकर कई लीक्स सामने आए थे। कहा जा रहा था कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। पोको ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि (Poco M6 5G) फोन 22 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह पोको 5G सीरीज का दूसरा फोन है, इससे पहले पोको M6 Pro 5G पेश किया गया था। यह फोन फिलहाल कुछ बाजारों में बिक्री पर है। पोको ने एक्स पर लॉन्च डेट के साथ एक टीजर पेश किया है। बता दें, यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स होंगे। gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Redmi 13C 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
Poco M6 5G में क्या मिल सकते हैं फीचर्स?
पोको M6 5G, जिसे मॉडल नंबर 23128PC33I और आंतरिक कोडनेम “air_p” के साथ सार्वजनिक प्रमाणन पर देखा गया है, मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। यदि यह Redmi 13C 5G का रीब्रांड है, तो Poco M6 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच LCD डिस्प्ले होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा होगा जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा डेप्थ सेंसर होगा। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। यह MIUI 14-आधारित एंड्रॉइड 13 पर चल सकता है। फोन के साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की उम्मीद है। बॉक्स में 10W चार्जर होगा और यह USB-C पोर्ट से लैस होगा।
क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे Poco M6 Pro 5G में ?
पोको पहले ही भारत में Poco M6 Pro 5G लॉन्च कर चुका है। स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC, 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है। पोको भविष्य में Poco M6 Pro 4G वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में पहले ही सर्टिफाइड किया जा चुका है।