Yuva Press

प्रियंका चोपड़ा Hollywood Project, में फिर दिखेंगी, इस बार ज़ैक एफ्रॉन के साथ करेंगी धमाल

प्रियंका चोपड़ा Hollywood Project, में फिर दिखेंगी, इस बार ज़ैक एफ्रॉन के साथ करेंगी धमाल

प्रियंका चोपड़ा Hollywood Project, में एक बार फिर ज़ैक एफ्रॉन के साथ नजर आएंगी। यह नई कॉमेडी फिल्म Amazon MGM Studios के बैनर तले बन रही है।


प्रियंका चोपड़ा Hollywood Project, में एक बार फिर करेंगी कमाल, ‘Baywatch’ को-स्टार ज़ैक एफ्रॉन के साथ आएंगी नजर

image 115

बॉलीवुड से Hollywood Project, तक अपने टैलेंट और ग्लैमर का लोहा मनवा चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर इंटरनेशनल सिनेमा में धमाल मचाने को तैयार हैं। इस बार वह प्रियंका चोपड़ा Hollywood Project, में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ होंगे Baywatch में साथ काम कर चुके को-स्टार ज़ैक एफ्रॉन।

इस नई कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर निकोलस स्टोलर कर रहे हैं, जो इससे पहले You’re Cordially Invited जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म Amazon MGM Studios के बैनर तले बनाई जा रही है और इसका टाइटल फिलहाल फाइनल नहीं हुआ है।

प्रियंका ने खुद दी फिल्म की जानकारी

प्रियंका ने इस प्रोजेक्ट की पुष्टि अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर The Hollywood Reporter की एक रिपोर्ट शेयर करके की। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म में न सिर्फ ज़ैक एफ्रॉन बल्कि हॉलीवुड के अन्य टैलेंटेड कलाकार जैसे रेजिना हॉल, माइकल पेना, जिमी टैट्रो और बिली आइश्नर भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी है काफी दिलचस्प

हालांकि फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल्स अभी तक गुप्त रखी गई हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पुराना टाइटल Judgment Day था। कहानी एक ऐसे युवा अपराधी (ज़ैक एफ्रॉन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से छूटने के बाद एक टीवी कोर्टरूम को होस्टेज बना लेता है। उसे लगता है कि जज (फ़ेरेल) की गलत सुनवाई ने उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी।

इस क्रेज़ी और अनोखी कहानी में कॉमेडी और ड्रामा का तगड़ा तड़का लगेगा, और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।

प्रियंका के पास हैं और भी बड़े प्रोजेक्ट्स

प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म के अलावा भी उनके पास कई बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। वह जल्द ही Amazon MGM की एक और फिल्म The Bluff में नज़र आएंगी, जिसका निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स कर रहे हैं। इसके अलावा, WWE स्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना के साथ Heads of State में भी वह अहम भूमिका में होंगी।

‘सिटाडेल’ का दूसरा सीजन हुआ पोस्टपोन

image 116

प्रियंका पिछली बार अमेजन प्राइम की एक्शन सीरीज़ Citadel में एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ दिखीं थीं। हालांकि इसके दूसरे सीजन की रिलीज़ को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजन मौजूदा वर्जन से संतुष्ट नहीं है, जिसकी वजह से स्पिन-ऑफ सीरीज़ पर भी रोक लगा दी गई है। अभी तक इस सीरीज़ की वापसी की आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।

राजामौली के साथ भी कर रहीं काम

इसके अलावा ऐसी खबरें भी हैं कि प्रियंका जल्द ही भारतीय सुपरस्टार महेश बाबू और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।


Visit Home Page https://yuvapress.com/