Yuva Press

Pulav Recipe:घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं जायकेदार पुलाव, पढ़ें आसान रेसिपी

Pulav Recipe

Pulav Recipe: अगर‌ आप भी घर आएं मेहमानों के लिए कुछ बेहद लज़ीज़ और जायकेदार बनाना चाहते हैं तो आज यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए Pulav की रेसिपी लेकर आएं है.वैसे तो इसे लोग रेस्टोरेंट में जाकर खाते है, लेकिन यकीन मानिए अगर आपने Pulav घर आएं मेहमानों को बना कर खिला दिया तो आपकी तारीफ करते नहीं थकगे सब. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Pulav Recipe

आवश्यक सामग्री (Pulav Recipe)

50 ग्राम पनीर
100 ग्राम गाजर
100 ग्राम बींन्स
100 ग्राम मटर
2 छोटी इलायची
2 बड़ी इलायची
1 दालचीनी
आवश्यकता अनुसार पानी
500 ग्राम बासमती चावल
100 ग्राम घी
3 तेजपत्ता
2 चम्मच जीरा
आधा चम्मच मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
एक चौथाई चम्मच हल्दी

Pulav Recipe

बनाने की विधि

Pulav बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में घी डालकर इसे गर्म कर लेना है.

अब घी में डालकर आपको सभी सब्जियों को भून लेना है और इसमें पनीर को भी डालकर भून लेना है.

Pulav Recipe

एक दूसरे पैन में सभी मसालों को अच्छे से भून लेना है. अब इसमें ऊपर से चावल डाल देना है और दो मिनट तक भूनते जाना है.

अब इसी पैन में भूनी हुई सब्जियां और चावल डालकर पानी डालना और थोड़ी देर रख कर पकाना है. जब यह पक जाए तो आप इसमें हरा धनिया डालकर इसे सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Aloo Chat Recipe: होली पर जरूर ट्राई करें चटपटी आलू चाट की रेसिपी, ऐसे होगा मिनटों में तैयार

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.