बिग बॉस सीजन 2 ओटीटी पर शुरू हो चुका है। इस साल शो की बागडोर सलमान खान ने संभाली है, मगर इस बार शो को चलाने में दर्शक पूरी मदद कर रहे हैं। टीवी सेलेब्रिटीज के अलावा इस सीजन में यूट्यूबर फुकरा इंसान (Fukra Insaan) उर्फ अभिषेक मल्हान और आलिया सिद्दीकी जैसी दिलचस्प हस्तियां नजर आईं। इस सीजन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) भी नजर आए थे, मगर उनके बर्ताव और बिग बॉस को लगातार मिल रही धमकियों के चलते उन्हें शो से बाहर कर दिया गया, उनके बाहर निकलने के बाद यूजर्स ने मेकर्स के इस फैसले की आलोचना की। जिसके बाद अब मेकर्स फिर से अपने फैसले पर विचार कर रहे हैं।
#PuneetKumar ne Bigg Boss ki warning ko kiya ignore.
Find out if this was the reason for his shocking eviction in tonight's episode of #BBOTT2. Streaming free at 9pm only on #JioCinema.@beingsalmankhan
#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #PuneetSuperstar @PuneetSuper pic.twitter.com/QBePaT5SEE
— JioCinema (@JioCinema) June 18, 2023
पुनीत सुपरस्टार शो में दोबारा एंट्री कर सकते हैं
अपने व्यवहार के चलते पुनीत सुपरस्टार को बिग बॉस में सिर्फ 24 घंटे रहने का मौका मिला था। उनका बाहर जाना प्रशंसकों को अच्छा नहीं लगा और लोग ‘लॉर्ड पुनीत’ को वापस लाने के लिए सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी साझा की और कहा कि लोकप्रिय मांग को ध्यान में रखते हुए, पुनीत सुपरस्टार को निर्माताओं द्वारा फिर से संपर्क किया गया है और वह एक बार फिर वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे।
पुनीत सुपरस्टार को यह शर्त माननी होगी
वहीं इस पेज पर यह जानकारी भी साझा की गई थी कि सलमान खान किसी की ना सुनने वाले पुनीत सुपरस्टार को अपनी तरीके से उनकी गलती समझाते नजर आएंगे। सलमान के साथ मेकर्स भी उनके उनके व्यवहार पर गौर करेंगे। अगर उनका बर्ताव बदलता है तो वह घर में दोबारा एंट्री कर सकते हैं, अगर ऐसा नहीं होता हैं, तो उन्हें शो छोड़कर अपने घर वापस जाना होगा। यानी वो बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर वापस आएंगे या नहीं इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी।
Most of the housemates voted that they can't adjust or live with Lord Puneet Superstar in Bigg Boss OTT House. And Bigg Boss evicted Puneet Superstar on name of HMs.
New channel (JioCinema) but same old tricks followinghttps://t.co/uWkF8YogF5
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 18, 2023
पुनीत इस सीजन के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक
बता दें कि पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट रहे हैं। व्यूअरशिप रैंकिंग के आधार पर वे अभिषेक के बाद दूसरे नंबर पर थे। जिनकी बिग बॉस में मौजूदगी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई। हालांकि, पैनालिस्ट के फैसले के बाद उनकी बिग बॉस की करेंसी घटकर महज 2000 हजार रह गई थी। इससे नाराज होकर पुनीत सुपरस्टार ने घर में घुसते ही हंगामा खड़ा कर दिया और बिग बॉस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।