Yuva Press

Pushpa 2 की धमाकेदार कमाई:56 दिनों में रचा इतिहास,तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Pushpa 2

Pushpa 2: अल्लू अर्जून की पैन इंडिया स्टार फिल्म Pushpa 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है. फ़िल्म को आएं पूरे 56 दिन हो गए हैं लेकिन कमाई रूकने का नाम ही नहीं रही है. यह फिल्म न केवल एक पैन इंडिया हिट बन चुकी है, बल्कि अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग, रश्मिका मंदाना की खूबसूरती और फिल्म की शानदार कहानी ने दर्शकों को दिवाना कर दिया है. फिल्म ने साउथ और तेलुगु भाषाओं में तो अपना खाता बन्द कर दिया है लेकिन हिंदी फिल्मों के लिए Pushpa 2 अभी भी खतरा है क्योंकि 56 दिनों के बाद भी फिल्म की जबरदस्त कमाई जारी है.

Pushpa 2

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है पुष्पा 2

Pushpa 2 की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है,बुधवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया.फिल्म की कहानी लाल चंदन के कारोबार से शुरू होकर सीएम की कुर्सी और छोटे भाई की मौत के बदले की ओर बढ़ती है, दर्शकों को बहुत प्रभावित कर रही है.

Pushpa 2

फिल्म का एक्शन, डायलॉग्स और अल्लू अर्जुन का दमदार अभिनय, सब मिलकर इसे एक ब्लॉकबस्टर बना रहे है. 56 दिन बाद भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. फिल्म ने अपने कलेक्शन से ये साबित कर दिया है कि कंटेंट और स्टार पावर मिलकर किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला सकते है.

Pushpa 2

56 दिनों में इतने करोड़ कमा चुकी है Pushpa 2

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को 17 लाख के आसपास की कमाई करने के बाद, फिल्म ने बुधवार को अपने 56वें दिन 19 करोड़ का कलेक्शन किया. यह कमाई इस बात का प्रमाण है कि फिल्म की लोकप्रियता अब भी बरकरार है, और दर्शकों की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है. एक लंबे समय तक सिनेमाघरों में चलने के बावजूद, पुष्पा 2 का कलेक्शन लगातार बढ़ना फिल्म की जबरदस्त सफलता और दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:RASHA THADANI ने व्हाइट स्ट्रैपलेस गाउन में ‘आज़ाद’ प्रीमियर में बिखेरा जलवा

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.