Yuva Press

Rajat Dalal और Digvijay Singh Rathee में हाथापाई की नौबत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Rajat Dalal and digvijay singh Rathee

Rajat Dalal : Bigg boss 18 में नज़र आ चुकी Rajat Dalal और Digvijay Singh Rathee एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए. जहां शो में दोनों जाट भाई प्यार से वहीं बाद में दोनों के बीच नोंक-झोंक और जबरदस्त तकरार देखने को मिली.

वहीं हाल में एक बार फिर Rajat Dalal और Digvijay Singh Rathee का झगड़ा देखने को मिला जिसमें बात हाथापाई तक आ पहुंची. दोनों Bigg boss के एक्स कंटेस्टेंट का विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और इस विडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

and digvijay singh Rathee

Rajat और Digvijay में हुई फाइट

Rajat Dalal और Digvijay Singh Rathee का एक विडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रजत दलाल दिग्विजय सिंह राठी को सरेआम थमकी और थक्का देते नज़र आ रहे है. बता दें कि Bigg Boss 18 में दोनों की फाइट ने सुर्खियां बटोरी थी वही हाल ही में इस विडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि रजत दलाल अपना बदला लेने पहुंचे है.

and digvijay singh Rathee

क्यों आई हाथापाई की नौबत?

Rajat Dalal और Digvijay Singh Rathee की जो विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है उसमें रजत दलाल दिग्विजय के कंधे पर हाथ रखकर उनको बगल में ले जाते हैं और कहते हैं -” भाई ने बोला था मैं एक क्रिमिनल हूं और मेरे घरवालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में और मैं भागा हुआ हूं गुजरात पुलिस से.” इस पर दिग्विजय सिंह राठी बोलते हैं “भाई मैंने कब बोला तू क्रिमिनल है…” इस पर रजत दलाल का गुस्सा फूट जाता है और वह कहते हैं -” मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड़ तक ले जाउंगा.” वहीं दोनों के झगड़े को रोकने के लिए लोग आ जाते हैं और रजत दलाल को शांत कराने की कोशिश करने लगते है.

and digvijay singh Rathee

बताया जा रहा है कि यह वीडियो ECL के एक इवेंट के दौरान बनाई गई है और रजत दलाल और Digvijay Singh Rathee, दोनों इस साल ECL का हिस्सा हैं. जिसे ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर रजत दलाल और दिग्विजय की लड़ाई का वीडियो पोस्ट किया, उसी यूजर ने एक और वीडियो पोस्ट किया है.

दूसरे वीडियो में दावा किया गया है कि ECL मैनेजमेंट ने दिग्विजय और रजत दलाल के बीच सुलह करा दी है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: अंकिता लोखंडे ने पति को बताया झूठा,कहा-” विक्की नहीं होता तो….’

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.