कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। राखी कभी अपने अजीबो-गरीब अंदाज तो कभी अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में आ जाती हैं। राखी एंटरटेनर की सूची में नंबर वन हैं और ये बात वो कई बार साबित भी कर चुकी हैं। लोगों के साथ-साथ पैप्स भी राखी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। अब हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी अपने सिर पर अंडे तोड़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, राखी बारिश में भीगते हुए दूल्हे से मिलने की चाहत में सिर पर अंडे तोड़ रही हैं।
राखी ने फोड़े सिर पर अंडे
बता दे कि राखी का यह फनी वीडियो सेलिब्रिटी फैन पेज वायरल भयानी के यू ट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी बारिश में भीग रही हैं और अपने सिर पर एक के बाद एक अंडे तोड़ रही हैं और कह रही हैं, “दूल्हा मिल जाए, दूल्हा मिल जाए अच्छा वाला।” इसके साथ ही राखी आसमान की तरफ देखते हुए कहती हैं, ‘पक्कड़ बाबा फोड़ दिया, दूल्हा कहां है?’ राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग दबाकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
लोगों ने किए मजेदार कॉमेंट्स
आपको बता दे कि राखी सावंत के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कॉमेडी फिल्मों में छोटी-मोटी एक्टिंग तो मिल जाएगी, मगर दूल्हा नहीं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे यार तुम्हें कितने दूल्हे चाहिए, कम से कम पोपटलाल का पता तो बताओ।’ राखी सावंत के इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
आदिल खान दुर्रानी से हुआ तलाक़
गौरतलब है कि एक्ट्रेस राखी सावंत ने पिछले साल दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं। पहले तो आदिल ने राखी से शादी करने से इनकार कर दिया, मगर बाद में उसने राखी को स्वीकार कर लिया। हालांकि राखी और आदिल का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और कुछ महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया।