Ranveer Singh: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आखिरी बार नजर आए एक्टर रणवीर सिंह के पास इन दिनों कई बड़ी फिल्में हैं। इसी बीच अब खबर है कि रणवीर सिंह को लेकर बन रही ‘अपरिचित’ की हिंदी रीमेक को रोक दिया गया है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म की घोषणा की गई थी। इस फिल्म को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एस शंकर डायरेक्ट करने वाले थे, जिन्होंने आई, रोबोट, इंडियन, नायक और 2.0 जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
हिंदी रीमेक के टलने पर दी पुष्टि

हाल ही में डायरेक्टर एस शंकर ने ‘अपरिचित’ के हिंदी रीमेक के टलने की पुष्टि की है। उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘दरअसल हम फिल्म ‘अपरिचित’ का हिंदी रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। हालांकि घोषणा के बाद मेरे पास कई फिल्में आई हैं, जिनमें कई बड़ी फिल्में भी शामिल हैं। हमारे प्रोड्यूसर चाहते हैं कि हम ‘अपरिचित’ से भी बड़ा कुछ करें। इसलिए फिलहाल उस फिल्म को रोक दिया गया है। मेरी मौजूदा 2 फिल्मों की रिलीज के बाद देखेंगे कि हम इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’
फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट की तैयारी शुरू

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, निर्माता फिलहाल अपनी मौजूदा फिल्म पर ही फोकस करना चाहते हैं। निर्देशक एस. शंकर ने फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट की तैयारी शुरू कर दी है, वहीं रणवीर भी डेट्स मिलने के बाद इस फिल्म की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो सकती है, जिसे रियल लाइफ लोकेशन पर बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा।