संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। इस किरदार में एक्टर काफी डरे हुए और खूंखार नजर आए थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इस किरदार को जीने के लिए वो डार्क जोन में चले गए थे, इसलिए उन्हें वापसी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक्टर प्रशांत नारायणन ने रणवीर के इस बयान को झूठ और बकवास बताया। अब प्रशांत नारायणन के बयान पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रणवीर किरदार से बाहर नहीं निकल पाए

दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में प्रशांत नारायणन ने कहा था कि रॉक सिंह ने फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने के लिए डार्क जोन में जाने की बात झूठ बोली थी। डार्क स्पेस में जाना बकवास है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रशांत के इस बयान पर बिना नाम लिए प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है।
एक्टर किरदार को जीवंत कर देते हैं

नवाजुद्दीन ने कहा कि कोई भी एक्टर अपने रोल को समय पर पूरा करता है, वो जो सोचता रहता है उसके लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। नवाज ने फिल्म ‘जोकर’ में मशहूर हॉलीवुड अभिनेता हीथ लेजर द्वारा निभाए गए किरदार का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे किरदार तब जीवंत हो उठते हैं जब कोई अभिनेता उन्हें गंभीरता से निभाता है।