Ranya Rao: सोने के 15 किलो के तस्करी को लेकर कन्नड़ फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री Ranya Rao को गिरफ्तार कर लिया है. रान्या दुबई पहुंची थी और उनके पास से 15 किलो की छड़ें मिली जो उन्होंने एक बेल्ट में छुपाई थी. यह बेल्ट उनके शरीर से ही बंधी हुई थी. इसके अलावा अभिनेत्री के पास 800 ग्राम के आभूषण भी पाएं गए.

सोने के तस्करी में गिरफ्तार हुई Ranya Rao
Ranya Rao पर बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कन्नड़ अभिनेत्री को Kempegowda International Airport पर 15 किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया. DRI ने निगाहें तब अभिनेत्री पर गई जब वह बार-बार International Trips पर जा रही थी. जब वह 3 मार्च रात Dubai to Emirates flights पहूंची तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

DRI के अधिकारियों ने कही ये बात
DRI के अधिकारियों ने Ranya Rao के गिरफ्तारी पर कहा कि अभिनेत्री ने ज्यादातर सोना अपने शरीर पर पहना था और उन्होंने अपने कपड़े में ज्यादातर सोना अपने कपड़ों में छिपा रखता है. रान्या IPS रामचंद्र राव की बेटी है , जो वर्तमान में DGP Housing Corporation of Karnataka Police में कार्यरत है.

खुद को DGP की बेटी बताकर जांच से बचती थी अभिनेत्री
DRI के मुताबिक एयरपोर्ट पर पहूंचते में रान्या राव खुद को DGP की बेटी बताती थी और खुद को घर पर छोड़ने के लिए कहती थी. DRI अब इस बात की जांच कर रहे हैं क्या वह सच में DGP रैंक की IPS अधिकारी के बेटी है या वह जांच से बचने के लिए झूठ बोल रही थी. बता दें कि Ranya Rao
फिल्म “माणिक्य” में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ अपने रोल के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया.
ये भी पढ़ें:Recipe:घर पर मिनटों में बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर सरसों का साग, पढ़ें आसान रेसिपी