Yuva Press

Rashifal 2025: 28 फरवरी को शनि अस्त, इन राशियों के अच्छे दिन शुरू

Rashifal 2025

Rashifal 2025: 28 फरवरी 2025 को शनि अस्त हो रहे हैं और शनि को कर्म फल दाता और न्याय के देवता भी कहा जाता है, ऐसे में शनि अस्त होने पर कुछ राशियों (Rashifal 2025) के लिए अच्छा समय शुरू होने वाला है.

आपने शनि के बाद में अगर इसकी कृपा है तो आपको ऊंचाई पहुंचा देगी लेकिन नहीं है तो फर्श पर ला देगी.शनि मार्च से मीन राशि में गोचर करने वाले हैं और अभी कुंभ राशि में प्रवेश किया है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि शनि का अस्त होना किन राशि के जातकों के लिए लाभदायक होने वाला है –

Rashifal 2025

शनि अस्त से इन राशियों की बल्ले-बल्ले (Rashifal 2025)

28 फरवरी 2025 से शनि अस्त हो रहा है और ये इन राशियों के लिए अच्छा समय शुरू कर रहा है.

Rashifal 2025

मेष राशि (Aries)

28 फरवरी 2025 के बाद शनि के अस्त होने पर मेष राशि के जातकों के लिए नौकरी और व्यवसाय में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. शनि का 11वां भाव में अस्त (Rashifal 2025) होना उन्हें कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा. यह समय आर्थिक दृष्टि से भी लाभकारी (Rashifal 2025) रहेगा, और आकस्मिक धन लाभ की संभावना बनी रहेगी. शनि अस्त होने पर मेष राशि के जातक अपने कार्यो के प्रयासों में अच्छा फल प्राप्त करेंगे और उनका व्यापार में भी स्थिति मजबूत होगी.

Rashifal 2025

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त तीसरे भाव में होने से आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाभ हो सकता है. यह समय करियर (Rashifal 2025) में उन्नति का है और नौकरी पेशा करने वालों को वेतन वृद्धि या पदोन्नति के योग बन रहे है. शनि के अस्त होने से आपके प्रयास सफल होंगे और आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सफलता मिलेगी. भाई-बहन के साथ आपके रिश्तों (Rashifal 2025) में सुधार होगा, और पारिवारिक संबंधों में भी खुशी आएगी. इसके साथ ही, यात्रा भी लाभकारी रहेगी, जो नए अवसरों और अनुभवों का कारण बनेगी.

Rashifal 2025

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त 8वें भाव में होने से आय में वृद्धि और पदोन्नति के संकेत मिल रहे है. शनि का प्रभाव कर्क राशि के जातकों (Rashifal 2025)
को धन की वापसी, पुराने धन के रास्ते से लाभ और नए धन आगमन के रास्ते भी दिखाने वाला है. परिवार के साथ सामंजस्यपूर्ण समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी और व्यापार में भी मुनाफा होगा और अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:Rashifal 2025: कैसा रहेगा मकर राशि के जातकों का फरवरी 2025? पढ़ें राशिफल रिपोर्ट

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.