RBI: अक्सर आपने भी लोगों के मुंह से सुना होगा कि भारतीय नोट कागज के बने होते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह जो नोट आज तक आप इस्तेमाल करते हैं वह कागज से नहीं बल्कि इस खास चीज़ से बनती हैं तो आपको भी ज़ोर का झटका लगेगा.

कागज नहीं इससे बनता हैं नोट: RBI ने दी जानकारी
हमारे देश भारत में कागजी नोट जैसे 10, 50, 100, 200 और 500 के नोट अगर पानी में चलें जाएं तो जल्दी खराब नहीं होते हैं. लेकिन अगर आप किसी कागज को पानी में डाल दें तो वह खराब होने लगता है. इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय नोटों में कागज नहीं होता . जी हां आपने सही पढ़ा भारतीय नोट कागज से नहीं बनते हैं, RBI ने भी हाल ही में यह जानकारी दी है.

इस चीज़ से बनता हैं भारतीय नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार भारतीय नोट कागज के नहीं बल्कि 100% कपास के इस्तेमाल से बनते हैं. दरअसल, कपास के नोट अधिक टिकाऊ होते हैं.

कागज के नोट के बनाए के तुलना में इसके बनें नोटों से नुकसान की संभावना बेहद कम होती है. कपास नोटों के वज़न को भी हल्का बनाता है, इससे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं.

वहीं कपास के रेशे में बेहद स्पेशल लेनिन नाम का फाइबर पाया जाता है. नोट बनाते समय गैटलिन और एडहेसिव सॉल्यूशन को भी इस्तेमाल में लाया जाता है.इस कारण नोट की उम्र काफी लंबी हो जाती है और वह जल्दी खराब नहीं होता है. इसके अलावा नोट की छपाई के समय उसमें कई तरह के सिक्योरिटी फीचर को शामिल किया जाता है, ताकि नकली नोट को हुबहू ऐसा न बनाया जा सकें.
ये भी पढ़ें:Bank द्वारा दिया गया कर्ज कैसे बन जाता है एनपीए ? PNB समेत इन बैंको की स्थिति सबसे ज्यादा नाजुक