Yuva Press

Recipe: बिना लहसुन प्याज के बनाएं बेहद स्वादिष्ट मूंग दाल, नोट कर लें आसान रेसिपी

Recipe

Recipe: अगर आप प्याज लहसुन का उपयोग किए बिना भी स्वादिष्ट मूंग दाल की रेसिपी को ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीके से बनकर तैयार हो जाता है और इतना लाजवाब होता कि आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Recipe

आवश्यक सामग्री (Recipe)

एक कप मूंग दाल
सूखी लाबुत लाल मिर्च
नमक स्वादानुसार
हल्दी
एक चम्मच जीरा
दो से तीन टमाटर
दो से तीन हरी मिर्च
बारीक कटी हरी धनिया
सूखी धनिया पाउडर
अमचूर पाउडर
हींग

Recipe

बनाने की विधि

बिना प्याज और लहसुन के मूंग दाल (Moong Dal Recipe) रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले आपको मूंग दाल को अच्छी तरह से धोकर पांच से दस मिनट के लिए भिगो देना है.

अब आपको टमाटरों को बारीक काट कर रख लेना है.अब एक प्रेशर कूकर में मूंग दाल को डालें और दोगुना पानी डाल देना है.

अब इसमें हल्दी, नमक, बारीक कटी हरी मिर्च और टमाटर डाल देना है और साथ में एक चुटकी हींग भी डाल देना है.

अब आपको कम से कम दो से तीन सीटी में दाल को पकाएं और गैस की फ्लेम को बंद कर देना है और पैन में देसी घी दो से तीन चम्मच डालें और जीरा चटका लेना है.

Recipe

अब जब आपका जीरा चटकने के साथ साबुत लाल मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च डाल देना है और साथ ही धनिया पाउडर एक चम्मच डालकर तड़का तैयार कर लेना है.

अब पैन में आखिर में आपको बारीक कटी हरी धनिया डालें और फिर तड़के को पकी हुई मूंग की दाल में डाल देना है.बस तैयार है टेस्टी मूंग (Recipe) की बिना लहसुन-प्याज वाली दाल. आप इसे गर्मागर्म रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते है.

ये भी पढ़ें:Peanut Chaat: नाश्ते में झटपट से बेहद हेल्दी मूंगफली चाट, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.