Yuva Press

Royal Enfield Bullet के छूटे पसीने, Mahindra की बुलेट मचाएगी धूम!

Royal Enfield Interceptor 650 vs BSA Gold Star 650

Royal Enfield Bullet : महिंद्रा कंपनी फोर व्हीलर गाड़ियों के (Mahindra Motors) मामले में एक शानदार ऑटोमोबाइल कंपनी है। महिंद्रा की दमदार गाड़ियां बनाती है जिसके पीछे पूरी दुनिया दीवानी है। महिंद्रा अपनी चार पहिए गाडियों के लिए फेमस है लेकिन अब बहुत जल्द यह कंपनी अपनी दोपहिया वाहनों को सड़क पर भागने वाली है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले तक महिंद्रा दोपहिया वाहन भी बनाती थी, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने इसका निर्माण बंद कर दिया। लेकिन अब महिंद्रा एक बार फिर से टू-व्हीलर को सड़कों पर उतारने की तैयारी में जुट गई है। आखिर महिंद्रा की कौन सी चमचमाती टू-व्हीलर गाड़ी सड़कों पर उतरने वाली है चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं।

Mahindra करेगी शानदार फीचर्स के साथ इस टू व्हीलर गाड़ी को लॉन्च!

mahindra bsa gold star 650 bike

महिंद्रा बीएसए गोल्ड (BSA Gold) को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। चलिए अब आपको बताते इसके शानदार फीचर्स के बारे में, बता दे इस गाड़ी में आपको 652 CC का धासू इंजन मिल सकता है। इंजन के साथ इसमें 44 बीएचपी की पावर भी आपको मिलेगी जिसकी वजह से यह गाड़ी मखन की तरह सड़को पर दौड़ेगी। माइलेज क्षमता की बात करें तो इस गाड़ी में आपको आसानी से 35 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज मिलेगी जो इसे सबसे खास बना रही है। चलिए अब जानते है इस गाड़ी की शुरुआती कीमत के बारे में।

नई Mahindra Gold 650 की कीमत होगी मात्र इतनी

right side view

महिंद्रा की बीएसए गोल्ड की कमाल के फीचर्स जानने के बाद सब इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, इसलिए अब ये राज खोलते हुए बताते हैं कि यह गाड़ी सिर्फ खासियत के मामले में ही नहीं बल्कि कीमत के मामले में भी बहुत लाजवाब है। बात करें इस गाड़ी की शुरुआती कीमतों की तो मात्र ₹100000 में इसे अपने नाम करवा सकते हैं। एक लाख रुपए के डाउन पेमेंट को करने के बाद आप इसकी बची हुई धनराशि को आसान किस्त में चुका सकते हैं। इसकी खासियत जानने के बाद महिंद्रा की इस गाड़ी की तुलना रॉयल एनफील्ड बुलेट से की जा रही है और महिंद्रा को ही बेहतर माना जा रहा है।