Rozlyn Khan: रोजलीन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई जहां बीते दिनों उन्होंने अभिनेत्री Ankita Lokhande को “चीप” कहने पर उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था और हिना को चुनौती दी थी कि वह Breast cancer stage 3 को लेकर झूठ बोल रही है.

हाल ही में उन्होंने Heena Khan की मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी इसके साथ ही उन्होंने हिना खान का पोस्ट भी शेयर करते हुआ कहा अब हिना खान को झूठ बोलने के लिए लोगों से माफी मांग लेना चाहिए.बता दें कि एक्ट्रैस Rozlyn Khan खुद एक Cancer Survivor और उन्होंने कैंसर के स्टेज 4 को मता दी है.

Rozlyn Khan ने शेयर की Heena Khan की Hospital Report
Rozlyn Khan ने जहां बीते दिनों Heena Khan पर Breast cancer को लेकर झूठ बोलने की बात कही थी वहीं हाल में उन्होंने हिना खान का मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है और यह तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Rozlyn Khan के अनुसार, Heena Khan को Stage 2 कैंसर है, ना कि स्टेज 3, जैसा कि पहले बताया गया था. इसके साथ ही उन्होंने हिना खान को चुनौती भी दे डाली थी कि वह अपने रिपोर्ट छिपा रही है.

वहीं हाल ही में Rozlyn ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें “हिना” और उम्र “37” दिखाई गई है.

रोजलीन ने पोस्ट कर लिखा लम्बा नोट
Rozlyn Khan ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम Heena Khan का मेडिकल रिपोर्ट शेयर करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा, “मेडिकल गलत सूचना अलर्ट कृपया इस रिपोर्ट को पढ़ें, मेरे पास अन्य सहायक कागजात भी हैं जो मुझे अस्पताल की आधिकारिक मुहर के साथ एक स्रोत द्वारा प्रदान किए गए हैं…. अब यह समझने का समय है कि मशहूर celebrity लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकती हैं.. मुझे यह कहते हुए वास्तव में खेद है कि स्टेज 3 अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए एक अतिशयोक्तिपूर्ण बयान था, यह ठीक था अगर वह कहती कि यह स्टेज 2 कैंसर है.. हमारे लिए कैंसर कैंसर है.! टैब के अनुसार बहादुरी कैसे दिखती है ?? मैं सही था कि जल्दी पता लगने से जल्दी ठीक हो जाता है और व्यक्ति जल्दी काम पर वापस जा सकता है.”
ये भी पढ़ें:Ankita Lokhande पड़ी कानून पचड़े में, Heena Khan को सपोर्ट करना पड़ गया भारी