Yuva Press

Bigg Boss में मीडिया राउंड को लेकर मचा बवाल, हो सकता है मीड वीक एविएशन

Bigg Boss 17

Bigg Boss: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. शो के हाल ही के एपिसोड में आयशा खान और ईशा मालवीय घर से बेघर हो गई.शो में जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है,28 जनवरी को दिन हमें पता चल जाएगा कि कौन होता है इस सीज़न का विनर. वहीं हाल ही के एपिसोड में शो में मीडिया राउंड हुआ,तो आइए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ स्पेशल –

Bigg Boss 17

ये सदस्य हैं घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान और ईशा मालवीय घर से बेघर हो गई है. अब शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, अरूण, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार ही बचें है. इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लेटेस्ट नॉमिनेट है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से सदस्य टॉप 5 में अपनी जगह बनाते हैं.

Bigg Boss 17

शो में हुआ मीड वीक एविएशन

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में घर में बचें सभी 6 सदस्य नॉमिनेशन में हैं.यानी अंकिता लोखंडे, विक्की, अरूण, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा. अब शो से यह ख़बर आ रही है कि शो में मीड वीक एविएशन हो सकता है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एलिमिनेशन किस आधार पर होगा वोट या किसी और कारण से.

Bigg Boss 17

Bigg Boss में हुआ मीडिया राउंड

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ और शो पर कई पत्रकार नज़र आए. सभी पत्रकारों ने जमकर सदस्यों से सवाल- जवाब किया, उन्होंने गेम के साथ ही सदस्यों के पर्सनल लाइफ से भी सवाल जवाब किए.

पत्रकारों ने विक्की जैन से पूछा कि ” जब आप आए थे शो में तब हम आपको ग्रीन फ्लैग हस्बैंड कहते थे, लेकिन अभी आप पूरी तरह से रेड फ्लैग हस्बैंड हैं. अहसान जो आप लादते है कि मैंने ये किया,वो किया. ये सब आप अपनी गर्लफ्रेंड या बीबी के लिए ही कर रहे थे ना. कहीं ना कहीं आपको यह प्लेटफार्म अंकिता लोखंडे के वज़ह से ही मिला. वो क्रेडिट आप देते हुए नहीं दिखते.” यह सवाल सुनते ही अंकिता लोखंडे के पति का चेहरा उतर जाता है. जवाब में वो कहते हैं कि मैंने थैंक्यू बोला था कि आपके वज़ह से मैं यहां आया.”

इसके बाद दूसरा पत्रकार विक्की जैन से सवाल करता है कि “आपने मुनव्वर फारूकी को कहा था कि उनके जैसे दो सौ आदमी आपके यहां काम करते हैं तो आपको किआस बात का घमंड है?” इस पर विक्की कहते हैं कि घमंड नहीं है…. फिर आगे पत्रकार सवाल करते हैं कि “अंकिता लोखंडे के पति होने का घमंड है या कोयले का खदान होने का.” यह सुनकर विक्की जैन कहते हैं “हां, अंकिता लोखंडे के पति होने का भी घमंड है और कोयले की खदान होने का भी.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: आएशा के बाद घर से बेघर हुई ईशा, बुरी तरह रोए अभिषेक

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.