Yuva Press

Salaar ने की ताबड़तोड़ कमाई, रच दिया इतिहास

25d2f5f2c4288b38f27603e259b9b0a25a7c2b023aa6b08501e6d8835b66fd8f.0

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सलार’ (Salaar) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर कई बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों का बल्कि प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं ‘सालार’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

‘सालार’ का पहले दिन का कलेक्शन

37f22d4b7da082c5c1539fb135e999f188dbfdafa4dedb32bceb5ac743860449.0

इस बार प्रभास और फैंस को ‘सलार’ से काफी उम्मीदें थीं और फिल्म उस पर खरी उतरी है। एडवांस बुकिंग को देखते हुए दावा किया जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल करेगी। फिल्म को साउथ में सबसे ज्यादा देखा गया है। प्रभास स्टारर इस फिल्म ने कर्नाटक में 12 करोड़ रुपये, केरल में 5 करोड़ रुपये और तमिलनाडु में 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जिसके चलते फिल्म ने पहले ही 95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग 12.77 करोड़ रुपये रही। यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म साबित हो सकती है। बाहुबली के बाद यह फिल्म प्रभास की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है।

क्या सालार ‘डंकी’ पर भारी पड़ेगा?

9c375c4d59e6696de84afe8bdd337d9bfa49fd3aef2109e742cfec2233cb5f02.0

प्रभास स्टारर ‘सालार’ शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में शाहरुख खान स्टारर फिल्म को पीछे छोड़ा और अब ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘सलार’ और ‘डंकी’ को पीछे छोड़ दिया है। डंकी ने पहले दिन जहां करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, वहीं फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।