Yuva Press

Salad Recipe: इस बेहतरीन सलाद के साथ करें दिन की शुरुआत, पढ़ें आसान रेसिपी

Salad Recipe

Salad Recipe: गर्मियों का मौसम आ गया है और इन दिनों हेल्दी रहने के लिए आपको सुबह-सुबह सलाद का सेवन जरूर करना चाहिए.सुबह की शुरुआत आपको तली भूनी चीजों से नहीं बल्कि सेहत से भरपूर Salad से करना चाहिए. आज हम आपके लिए स्वाद में लाजवाब इसकी रेसिपी लेकर आएं है इस Salad Recipe से आपका वजन भी नियंत्रित रहेगा और आपका सेहत भी बना रहेगा. यह रेसिपी उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है जो अपना वेट लॉस करना चाहते है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इस salad के रेसिपी के बारे में –

Salad Recipe

आवश्यक सामग्री (salad Recipe)

2 मीडियम साइज के टमाटर
2 कप पत्तागोभी
बारीक कटा हुआ
1 शिमला मिर्च
2 गाजर
2 चम्मच सिरका
1 चम्मच शहद
2 चम्मच नमक
काली मिर्च
2 चम्मच दही

Salad Recipe

बनाने की विधि

Salad बनाने के लिए सबसे पहले आपको टमाटर को पतला- पतला काट लेना है.

अब इसमें शहद,काली मिर्च, नमक, दही और सिरका डालकर ब्लैंडर में पीस लेना है.

Salad Recipe

अब आपको गाजर, पत्तागोभी और शिमला मिर्च को काटकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख देना है.

बस आपको सभी सब्जियों और पेस्ट को एक साथ मिक्स कर देना और सुबह के नाश्ते में इन्जाय करना है.

ये भी पढ़ें:Pulav Recipe:घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं जायकेदार पुलाव, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.