Yuva Press

Sonakshi Sinha के सामने ‘दबंग’ के लिए सलमान खान ने रखी थी ये शर्त, एक फैसले से बदली जिंदगी

84963c33464e8fd72e55922a688efbd6de67f50a3b439d350f0d6220c9903c76.0

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 2010 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अपनी पहली फिल्म से ही वह इंडस्ट्री में छा गईं और उनके लिए सफलता के दरवाजे खुल गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा को ‘दबंग’ कैसे मिली। अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोनाक्षी के बॉलीवुड डेब्यू की कहानी बताते हैं।

फिल्मों से पहले ये काम करती थीं सोनाक्षी सिन्हा

00b0b19d019bc2f2bdf8691fe9f5abf7949ecfa72f09fc9585b9503be44255e1.0

2 जून 1987 को जन्मी सोनाक्षी सिन्हा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू किया। फिल्मों से पहले वह कॉस्ट्यूम डिजाइन किया करती थीं। सोनाक्षी ने 2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। सोनाक्षी सिन्हा को पहली फिल्म ‘दबंग’ एक फैशन शो का हिस्सा बनने के दौरान मिली थी। सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को एक फैशन शो में देखा और पहली नजर में ही उन्होंने तय कर लिया कि वह उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे, लेकिन सिर्फ एक शर्त पर। एक्टर ने सोनाक्षी के सामने एक शर्त रखी थी, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था।

सलमान ने इस शर्त पर सोनाक्षी को फिल्म दी

80dcc30687df08d4274b3c7e7b03792023477854d94af7d805e524ca3fe5ddde.0

कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि वह एक फैशन शो में ऑडियंस मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं और वहां सलमान खान भी मौजूद थे। एक्टर ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी। एक्ट्रेस ने कहा- वह मेरे पास आए और मुझे वजन कम करने की सलाह दी, क्योंकि वह मुझे अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए उत्साहित थे।