Yuva Press

सलमान खान ने शेयर की अनंत-राधिका की अनसीन फोटो, बोले- ‘तुम्हारे पेरेंट्स बनने..’

her candidacy comes after months of harsh policies 1720788184

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने अपने जीवन की एकनई शुरुआत कर दी है। अनंत-राधिका की शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन में देश दुनिया के दिग्गजों का जमावड़ा लगा। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस शादी में चार चांद लगाए। बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी इस ग्रैंड शादी का हिस्सा बने और बारात में जमकर डांस करते नजर आए। इसी बीच अब सलमान खान ने शादी की अनसीन फोटो शेयर की हैं और एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

अनंत-राधिका की शादी की तस्वीर शेयर की

Screenshot 2024 07 17 08 19 59 087 com.instagram.android edit

अनंत-राधिका की शादी की तस्वीर सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘अनंत और राधिका, मिस्टर एंड मिसेज अनंत अंबानी, मैंने तुम दोनों का एक-दूसरे के परिवारों के लिए प्यार देखा है। पूरे ब्रह्माण्ड ने तुम्हें मिलाया है। तुम्हारी खुशियों और हेल्थ की दुआ करता हूं। भगवान तुम दोनों को आशीर्वाद दे। तुम्हारे वंडरफुल पेरेंट्स बनने पर डांस करने का इंतजार नहीं कर सकता।’

अनंत अंबानी के करीबी हैं सलमान खान

1200 675 21881810 thumbnail 16x9 pep

12 जुलाई को हुई अनंत राधिका की शादी में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ने शिरकत की थी इस दौरान दोनों को एक साथ डांस करते हुए भी देखा गया था। बता दें कि सलमान खान अनंत अंबानी के करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं, जिन्हें अनंत ने शादी के रिटर्न गिफ्ट में 1.67 करोड़ रुपए की 18 कैरेट गोल्ड की लग्जरी वॉच गिफ्ट की है।