Yuva Press

Samsung Galaxy A54 अब हुआ 3500 रुपए सस्ता, जानें गजब के फीचर्स

0066449 samsung galaxy a54 808

Samsung Galaxy A54: सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया फोन (Samsung Galaxy A55) लॉन्च किया है। इस लॉन्च के कुछ समय बाद ही सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी A54 की कीमत में कटौती कर दी है। यह दूसरी बार है जब गैलेक्सी A54 की कीमत में कटौती की गई है। पहली बार इसकी कीमत में पिछले दिसंबर में 2,000 रुपये की कटौती की गई थी। इस फोन के दो वेरिएंट हैं और दोनों की कीमत में 3500 रुपये की कटौती की गई है।

इतना मिलेगा डिस्काउंट

सैमसंग ने पिछले साल दिसंबर में गैलेक्सी A54 फोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत में दो बार कटौती की गई है। पहली बार दिसंबर में इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद इसकी कीमत 36,999 रुपये और 38,999 रुपये (स्टोरेज के आधार पर) हो गई थी। अब कंपनी ने फिर से इसकी कीमत में 3,500 रुपये की कटौती की है। नई कीमत के मुताबिक 128GB मॉडल को 33,499 रुपये और 256GB मॉडल को 35,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन चार रंगों में आता है- ऑसम व्हाइट, ऑसम लाइम, ऑसम वायलेट और ऑसम ग्रेफाइट। सैमसंग गैलेक्सी A54 के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A54 फोन में कंपनी का अपना Exynos 1380 चिपसेट है, जो दिमाग का काम करता है। यह 8GB तक की रैम के साथ आता है जो चीजों को बढ़ने में मदद करता है। दो स्टोरेज ऑप्शन हैं- 128GB और 256GB। फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है, यानी तस्वीर काफी अच्छी और साफ दिखती है। सैमसंग गैलेक्सी A54 लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके ऊपर सैमसंग वन UI 5.1 का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है। इसमें दो सिम रखने की सुविधा है और यह धूल और पानी से भी बच सकता है क्योंकि इसे IP68 रेटिंग मिली है। सैमसंग गैलेक्सी A54 फोन में दमदार 5000 mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यानी यह जल्दी चार्ज हो जाती है। कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं- मेन कैमरा 50MP का है जो काफी अच्छी तस्वीरें ले सकता है, दूसरा 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है जो वाइडर तस्वीरें लेने में मदद करता है और तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर है जो बैकग्राउंड को ब्लर करने के काम आता है। साथ ही एक LED फ्लैश भी है जिससे अंधेरे में अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं। 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।