Yuva Press

Sangeeta bijlani 64 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती से ढाती है कहर, फिगर भी है एकदम फिट

d423aeddab2006b76e5c2425ddbbbb9426fff85dd3fcb43fe33d45eaf491761a.0

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी संगीता पहले जितनी ही खूबसूरत और जवां दिखती हैं। भले ही संगीता इन दिनों बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। संगीता अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। संगीता का जन्म 9 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। वह बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उनकी खूबसूरती को देखकर लोग उन्हें ‘बिजली’ कहकर बुलाते थे।

इसके बाद उन दिनों संगीता मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम बनी

02ac273a6c4aa4c5c199fbcfffa776a5ce5741841fb7ea80b490e914b0e9ec3a.0

उनकी ग्लैमर और खूबसूरती को देखकर संगीता को ‘बिजली’ कहकर बुलाया जाने लगा। वहीं, साल 1980 में संगीता बिजलानी ने मिस इंडिया का ताज जीता। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में आसानी से एंट्री मिल गई। संगीता ने साल 1988 में फिल्म ‘कातिल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिदेव’ संगीता के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद संगीता ने ‘जुर्म’, ‘इज्जत’ और ‘हातिमताई’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

क्रिकेटर से की शादी

b3efe7f2810e77c57781239992d4622409728603e0133b4edb39b098108d21da.0

संगीता बिजलानी की प्रोफेशनल लाइफ की बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। एक्ट्रेस को क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से प्यार हो गया था। संगीता मोहम्मद अजहरुद्दीन से इतना प्यार करने लगी थीं कि उन्होंने उनसे शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी थे। लेकिन संगीता से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद 4 नवंबर 1996 को अजहरुद्दीन और संगीता ने शादी कर ली। उस वक्त अजहरुद्दीन से शादी करने के लिए संगीता ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और फिर उनका नाम आयशा हो गया। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और शादी के 13 साल बाद यानी साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। शादी के बाद संगीता ने अपने फिल्मी करियर को भी अलविदा कह दिया।संगीता बिजलानी आखिरी बार साल 1996 में फिल्म ‘निर्भय’ में नजर आई थीं।