Yuva Press

Sara Ali Khan सुशांत को याद कर हुई भावुक, बोली हमेशा से रहे मेरे…

89c7b5586f2c0a15ff8fb1cb1500c0d5c3be169593c0dea13dd5ba190bcecf60.0

अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। इस फिल्म में अपने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर अभिनेत्री भावुक हो गईं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की। अपने को-एक्टर को याद कर सारा की आंखें भर आईं। फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए सारा अली खान ने कहा- सेट पर एक वक्त ऐसा भी आया जब डायरेक्टर अभिषेक कपूर काफी बिजी थे। मुझे एक सीन शूट करना था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि इसे कैसे परफॉर्म करूं। मैं सुशांत के पास गई और उनसे मदद मांगी। उन्होंने सीन परफॉर्म किया और मुझसे कहा, मैंने उनकी नकल की।

सारा अली खान ने किया जिक्र

2f5294a0503c12857be212bc875746e7f751bfcc973e82ac70fa555c91a500ca.0

सारा अली खान ने यह भी बताया कि पहले उनकी हिंदी अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘मैं अब जिस तरह से हिंदी बोल पाती हूं, उसके लिए लोग अक्सर मेरी तारीफ करते हैं। इसका काफी श्रेय सुशांत को जाता है।’ हालांकि सारा का मानना है कि वह अभी भी हिंदी में अच्छी नहीं हैं। फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की रिलीज के वक्त जब सारा अली खान से महिला सशक्तिकरण से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्हें समझ नहीं आया कि इस शब्द का क्या मतलब है? जब सारा को बताया गया कि इसका मतलब अंग्रेजी में ‘महिला सशक्तिकरण’ होता है तो उन्हें इस शब्द का मतलब समझ में आया।

सुशांत हमेशा से खास रहे हैं

aa7a9e12730eb8cbfc90d694b20a2837ee64edcf1276b4b6502c4ba0f55285d5.0

सारा अली खान हमेशा कहती हैं कि सुशांत और केदारनाथ उनके लिए हमेशा बेहद खास रहेंगे। उनकी चौथी पुण्यतिथि पर सारा ने ‘केदारनाथ’ के सेट से उनके साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। जिस पर उन्होंने ‘नमो नमो’ गाना बजाया। इसके साथ ही उन्होंने कई इमोजी भी शेयर किए। पिछले साल भी सारा ने सुशांत की पुण्यतिथि पर एक इमोशनल नोट लिखा था।