Yuva Press

Sara Ali Khan फिल्म केदारनाथ के दौरान फंस गई थी कानूनी मसले में, मेकर्स ने की थी 5 करोड़ की मांग

63e3afa131ac542c027b7973afb08f0ea1d30ad24c1ad457c2186c4dc672f2a9.0

फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) कानूनी पचड़े में फंस गई थीं। उन पर 5 करोड़ का केस दर्ज किया गया था। यह केस किसी और ने नहीं बल्कि केदारनाथ के मेकर्स ने दर्ज करवाया था। दरअसल, केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सारा ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा साइन की थी। दोनों फिल्मों की शेड्यूलिंग में क्लैश हो गया था। सारा का बीच में फिल्म सिंबा साइन करना केदारनाथ के मेकर्स को रास नहीं आया। उन्होंने एक्ट्रेस पर 5 करोड़ का केस कर दिया। सारा काफी परेशान हो गईं। उनकी परेशानी को देखते हुए रोहित शेट्टी ने उन्हें शूटिंग के लिए तीन दिन का समय दिया, ताकि एक्ट्रेस केदारनाथ की शूटिंग पर वापस जा सकें। सारा ने कहा कि वह समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा हो गया था।

सारा ने बीच में साइन की सिंबा

51ef2910a232b884c62b17ec2e7b1aef69be892f5329bf1a678b480df2ef43dd.0

मिड डे से बात करते हुए सारा अली खान ने कहा- केदारनाथ पहली फिल्म थी जिसे मैंने साइन किया था। मैं इसकी शूटिंग कर रही थी। तभी इसके को-प्रोड्यूसर ने हाथ पीछे खींच लिए, जिसकी वजह से शूटिंग बीच में ही रुक गई। अब इसी बीच मैंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा साइन कर ली। केदारनाथ की शूटिंग जब दोबारा शुरू हुई तो डेट्स क्लैश हो गईं। मुझे केदारनाथ के मेकर्स से 5 करोड़ का नोटिस मिला।

‘मेरे पास 5 करोड़ नहीं थे’

6f7f6db966509d85aff598cc590253c8f51f8a6395d6453beef78a1ce3a57377.0

सारा ने आगे कहा- जब ये सब हो रहा था तो मैं घर पर अकेली थी। मेरे पास 5 करोड़ भी नहीं थे। मेरी मां दिल्ली में थीं, उनके पिता यानी मेरे नाना बहुत बीमार थे। इब्राहिम भी उस वक्त स्कूल में था। जब चीजें गलत हो रही थीं। कोर्ट से पेपर घर आ गए थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं।