Sattu Recipe: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए हम कई तरीकों का उपयोग करते हैं. इस ड्रिंक से हम तरोताजा महसूस करते हैं और यह गर्मियों में हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह Sattu Recipe आपको तरोताजा भी महसूस करते हैं और गर्मियों में भी परफेक्ट ड्रिंक होता है. तो चलिए फटाफट आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –
ऐसे घर पर मिनटों में बनाएं Sattu Recipe
गर्मियों में सत्तू को कई तरह से उपयोग होता है. अक्सर आपने सुना होगा कि सत्तू का पराठा लोग बनाकर खाते हैं.खासकर बिहार में लोग लिट्टी चोखा के साथ सत्तू का शरबत पीना पसंद करते हैं. स्वाद में लाजवाब सत्तू हमें कई बीमारियों से भी लड़ने में सहायता करता है.यकिन मानिए यह स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.
ऐसे बनाएं सत्तू का शरबत
सत्तू का शरबत बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना कि आपको मीठा सत्तू शरबत पसंद है या नमकीन. आज के इस आर्टिकल में हम आपको मीठा सत्तू शरबत बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन ले लेना है और उसमें सत्तू डालकर पीने वाला पानी और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है.
अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करते आप ध्यान रखिए कि इसमें कोई गाठ ना पड़े. इसे मिक्स करते समय आप इसमें बर्फ का टुकड़ा भी डालकर अच्छे से मिक्स कर सकते हैं. यह बहुत अच्छा इनर्जी ड्रिंक है और मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाता है.
ये भी पढ़ें:Makhana Raita: गर्मियों में बनाएं बेहद लज़ीज़ मखाना रायता, पढ़ें आसान रेसिपी