OnePlus 12 जल्द ही नए रंग में नजर आने वाला है। जनवरी में लॉन्च के वक्त सिर्फ दो ही कलर ऑप्शन थे, फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक। तो अब ऐसा लग रहा है कि (OnePlus) एक और धमाका करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आने वाले नए कलर की झलक दिखाई दे रही है। कैप्शन में लिखा है ‘अब और भी दमदार __ कलर में।’ आप भी कमेंट में अंदाजा लगाइए कि यह कौन सा कलर हो सकता है। तो क्या आप वनप्लस 12 का नया अवतार देखने के लिए तैयार हैं?
टीजर इमेज में कैमरा वाला हिस्सा सिल्वर कलर में नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह वही व्हाइट कलर वेरिएंट हो सकता है जो फिलहाल सिर्फ चीन में उपलब्ध है। अगर आप ग्लोबल लॉन्च का इंतजार कर रहे थे। फोन सिल्वर कलर में आ सकता है।
वनप्लस 12 के फीचर्स

वनप्लस 12 में 6.82 इंच का कर्व्ड 2K OLED ProXDR डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 3168×1440 QHD+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 4500 निट्स है। वनप्लस 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए इसमें 9140mm² का डुअल क्रायो-वेलोसिटी VC (वेपर चैंबर) कूलिंग सिस्टम है।
OnePlus 12 का कैमरा

वनप्लस 12 फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों के साथ चौथी पीढ़ी का हैसलब्लैड सिस्टम है। मुख्य कैमरा 50MP का Sony LYT-808 सेंसर है जो तस्वीरों को स्थिर (OIS) रखने में मदद करता है। दूसरा कैमरा 64MP का OmniVision OV64B सेंसर है जो दूर की वस्तुओं को 3 गुना करीब ला सकता है (OIS के साथ 3x पेरिस्कोप ज़ूम लेंस)। तीसरा कैमरा 48MP का Sony IMX581 सेंसर है।
OnePlus 12 की बैटरी

OnePlus 12 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है। साथ ही, इसमें बेहतरीन पोर्ट्रेट फ़ोटो के लिए Hasselblad पोर्ट्रेट मोड है। पावरफुल परफॉरमेंस के लिए इसमें 5400mAh की बैटरी है जो 100W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन सिर्फ़ 26 मिनट में 1% से 100% चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, यह फ़ोन 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।