शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग से छाए हुए हैं। शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ ने एक्टर को एक अलग पहचान दिला दी है। इसके बाद शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ आई। शाहिद के फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आई थी, मगर इसी बीच शाहिद कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एक पुरानी तस्वीर है, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इस तस्वीर में शाहिद कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) को होठों पर किस करते नजर आ रहे थे। अब इस तस्वीर को लेकर शाहिद कपूर ने रिएक्शन दिया है। तो आइए जानते हैं इस बारे में शाहिद कपूर ने क्या कहा।
शाहिद कपूर ने पहली बार दी प्रतिक्रिया
बता दे कि शाहिद कपूर और करीना कपूर एक समय एक-दूसरे के बहुत क्लोज थे। इन दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थीं, इसी बीच करीना कपूर और शाहिद कपूर के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी। इसी दौरान वर्ष 2004 में उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह करीना कपूर को होठों पर किस करते नजर आए। करीना कपूर और शाहिद कपूर की यह तस्वीर आते ही सुर्खियों में आ गई।
मेरी प्राइवेसी छीन ली गई थी
वहीं अब सालों बाद इस तस्वीर को लेकर शाहिद कपूर ने रिएक्शन दिया है। मिड डे से खास बातचीत में एक्टर ने बताया,
“मैं सिर्फ 24 साल का था, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं उस समय तबाह हो गया था। मुझे लगा कि मेरी निजता छीन ली गई है। जिस उम्र में मैं हूं, उस उम्र में आप नहीं जानते कि जिस लड़की को आप डेट कर रहे हैं उसके साथ कैसे रहना है, मगर अब सब कुछ बदल गया है, लोगों का ध्यान अब दूसरे 24 साल के एक्टर्स पर रहेगा।”
तस्वीर 500 रुपये में लीक हुई थी
सोशल मीडिया न होने के बावजूद करीना कपूर और शाहिद कपूर की होठों पर किस करते हुए एक तस्वीर वायरल हो गई थी। शाहिद कपूर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी एक तस्वीर 500 रुपये में लीक हो गई थी।
शाहिद को बताया कि स्टूडियो में दो लड़के आए थे और उन्होंने कहा कि अगर वे 500 रुपये देंगे तो वे आपको यह फोटो दे सकते हैं। दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। शाहिद कपूर के इस बयान के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।