Yuva Press

शहनाज गिल ने खोले बॉलीवुड के काले सच, हो जाएगा इन बड़े एक्टरों का करियर खत्म

eefe23ac29488bdb02e76c899b646a60b4439d2874f0cab6b134261c5ee33542.0

शहनाज गिल का नाम उन कुछ खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल है, जिनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। लोग जब भी शहनाज गिल का दिलकश अंदाज देखते हैं, तो हर कोई यही कहता है कि इस खूबसूरत एक्ट्रेस के टैलेंट को सलमान खान ने अच्छे तरीके से पहचाना था। शहनाज गिल ने कम समय में ही अपने खूबसूरत अंदाज से खास पहचान बना ली है और हाल ही में यह एक्ट्रेस अपने नए बयान से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल ने ऐसा बयान दिया है, जिससे बॉलीवुड के नामी सितारों को मिर्ची लग सकती है और यही कारण है कि अब इस एक्ट्रेस की हर तरफ चर्चा हो रही है।

 

शहनाज गिल का छलका दर्द

4f4bfb76b415914b8f1ed86e7f4f2322cc275746751cd9c8de2c526327289a0d.0

आपको बता दे कि सलमान खान की सबसे खास एक्ट्रेसेस में से एक शहनाज गिल हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में शहनाज गिल की अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया और सभी ने कहा कि आने वाले समय में शहनाज बॉलीवुड फिल्मों पर अपना रोब जमाने वाली हैं। इस खूबसूरत अभिनेत्री हाल ही में बॉलीवुड का एक ऐसा राज बताया है, जिसे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा। हाल ही में इस एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह बॉलीवुड के कुछ मशहूर सितारों के बारे में कुछ ऐसा जानती हैं, जिससे उनकी पोल खुल जाएगी।

 

इस कारण से नहीं बता पा रही बॉलीवुड का काला सच

a8eb46d85cf970e4d98e95f4f26329ce5549766064ca890ea4f6808078342126.0

बता दे कि शहनाज गिल बॉलीवुड की उन खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इसकी झलक भी हमें हाल ही में देखने को मिली। जब इस एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में आए हुए कई साल हो गए हैं और यहां उन्हें कुछ मशहूर सितारों की ऐसी सच्चाई का पता चला है, अगर वह बताएंगी तो उनका करियर खत्म हो सकता है, शहनाज ने यह भी कहा कि अपना मुंह बंद रखने के लिए उन्होंने पैसे लिए हैं और इस वजह से वह कड़वा सच नहीं बता पाएगी। शहनाज के इस बयान को सुनने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि यकीनन ये एक्ट्रेस कोई बड़ा सच छुपाकर बॉलीवुड में जी रही है।