Yuva Press

Shahrukh Khan ने अपनी बेटी Suhana Khan की पढ़ाई के ऊपर खर्च किए इतने रुपए, आज वह कर रही है यह काम

7528c9890d7ba50dcaaee363ddaf9bc29707e6701c217e4184be993a5ee793fc.0

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जो सभी को पसंद आईं। उनकी फिल्में अक्सर सभी को पसंद आती हैं। आज वह बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं, जिसकी वजह से हर कोई उनका बहुत आदर और सम्मान करता है, इसके साथ ही वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। शाहरुख खान ने अपने जीवन में कई फिल्मों में काम किया है, जिसके कारण आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी करोड़ों की संपत्ति के बारे में हर कोई जानता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शाहरुख खान अपनी जिंदगी बेहद आलीशान तरीके से जीते हैं, वैसे ही वह अपने बच्चों को किसी चीज से वंचित नहीं करते हैं। शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं। अक्सर मीडिया में नजर आने वाली सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

सुहाना खान ने खर्च करे अपनी पढ़ाई पर करोड़ों रुपए

ce6011859d5a666f5af3794b022be25b8d93f900165f12bcf5759a743250c6d9.0

सुहाना खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की बेटी हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। आपको बता दें कि सुहाना खान ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है, वहां की फीस लगभग है। इस स्कूल का सालाना खर्च 7 लाख रुपए से ज्यादा है, जो अब तक का सबसे महंगा और बड़ा स्कूल है। इस स्कूल में कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चों ने पढ़ाई की है और अब ये सभी विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी विदेश में लंदन के आर्डिंगली कॉलेज के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने लगीं और उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई वहीं पूरी की जिसमें शाहरुख खान ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

सुहाना खान कर रही हैं यह काम!

eaff57d83b5b742a457911417d352d53261ff3c456f15a6feaf4183078b05ace.0

सुहाना खान आज अपनी पढ़ाई को लेकर चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में खबर सामने आई है कि सुहाना खान ने अपनी पढ़ाई में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, तो आपको बता दें कि सुहाना खान ने साल 2019 में अमेरिका के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है। इस कॉलेज की साल की फीस 5 हजार डॉलर, दूसरे साल की 15 हजार डॉलर और तीसरे साल की 15 हजार डॉलर से ज्यादा है, तो इससे आप सभी को पता लग ही सकता है की इस सुहाना खान की पढ़ाई में कितने करोड़ों रूपये खर्च होते है, जिसकी वजह से आज ये चर्चा में भी आ चुकी है, वहीं आपको बता दे की सुहाना खान अभी भी अपनी पढ़ाई के लिए विदेश में ही है। साथ में अब बोला जा रहा है की सुहाना खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है।