Yuva Press

Sherlyn Chopra के सरेआम दिखे Boobs! एक्ट्रेस हुई उप्स मोमेंट का शिकार

55bd81b23b778acf9783a2452c9661e3a8849abe9fd83b6f90d206ef285730ec.0

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra ) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। शर्लिन अक्सर अपने बयानों से नए विवाद पैदा करती रहती हैं। इसके अलावा वह अपने रिवीलिंग आउटफिट की वजह से भी हमेशा यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। इसी बीच शर्लिन चोपड़ा का एक नया वीडियो सामने आया है। जहां फैशन के चलते एक्ट्रेस का उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ गया है।

शर्लिन हुई उप्स मोमेंट का शिकार

0bb7dc3950c3c9b35f0f740fb2ab3171ca82b4facdc0520d98570334e5130fb6.0

दरअसल, शर्लिन चोपड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। जहां वह ढीली पैंट और मैचिंग बीमा ब्रा के क्रॉप टॉप पहनकर पहुंचीं। हालांकि, इस आउटफिट में वह कितनी असहज थीं, यह इस वीडियो को देखने के बाद साफ नजर आ रहा है। शर्लिन बार-बार अपने क्रॉप टॉप को एडजस्ट करती नजर आईं। इतना ही नहीं उनका उप्स मोमेंट वाला पल भी कैमरे से नहीं बच सका। हालांकि शर्लिन ने कैमरे के सामने अपना पूरा कॉन्फिडेंस दिखाया।

यूजर्स ने उड़ाया मज़ाक

ed99a9c3b83974068c161f95878aafa7a6669af64ecc5693ea5245131d03564b.0

वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने शर्लिन चोपड़ा को जमकर फटकार लगाई है। उनका कहना है कि एयरपोर्ट के लिए ऐसे कपड़े पहनने की क्या जरूरत है। कुछ यूजर्स का कहना है कि फोटोशूट और फिल्मों के दौरान ऐसे कपड़े पहनना समझदारी है, मगर असल जिंदगी में ऐसा करने की क्या जरूरत है? कुछ लोगों ने शर्लिन की तुलना राखी सावंत से भी की है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मैडम को कपड़े पहनने में शर्म आती है।

छेड़छाड़ का मामला कराया था दर्ज

c5ed411a7c9b24277e5e968594ef45b695fa54683e4083259ecf90afb3024bb8.0

बता दें, 14 अप्रैल को शर्लिन चोपड़ा मुंबई के एक फाइनेंसर के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने के बाद सुर्खियों में आई थीं। अपनी शिकायत में उन्होंने दावा किया था कि उस व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, इस बयान के साथ उन्होंने यह भी बताया कि उस शख्स ने उनसे एक म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए कहा था।