Yuva Press

Sachin Tendulkar की लाड़ली को देखकर Shubhman Gill मारते है छक्के, राज आया सामने

3428065fb6bd8cbe7f5d3ac73815d70971cbfd2f2fef72f0c2d5f31e26427291.0

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और उनकी बेटी आज किसी की पहचान की जरूरत नहीं है। पिछले काफी समय से सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की काफी चर्चा की जा चुकी है। इसी के साथ में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की काफी खबरे मीडिया में सामने आ रही है, जिसको लेकर हर कोई काफी चर्चा करता दिखाई देता है इसी तरह एक बार फिर से सारा तेंदुलकर की खबरे सामने आ रही है जिसको लेकर मीडिया में काफी चर्चा की जा रही है बताया जा रहा है की सारा तेंदुलकर के आने से शुभमन गिल काफी अच्छा खेलते है सचिन की बेटी की वजह से काफी अच्छा संयोग बताया जा रहा है।

सारा तेंदुलकर के होने से शुभमन के बल्ले से छुट्टे चौके छक्के

0074bbb6454c3604c5659a613c83fffbcdde5119796d8dfbdf248a7feb768425.0

सारा तेंदुलकर मीडिया में चर्चा का काफी बड़ा विषय बन चुकी है। क्योंकि जैसा की आप सभी जानते है की अभी हालही में हुए भारत और श्रीलंका के मैच में शुभमन गिल ने काफी शानदार पारी खेली है और काफी अच्छे रन भी दिए है जिसकी वजह से हर कोई उनको काफी पसंद करता दिखाई दे रहा है। वहीं, आपको बता दे की कुछ लोगों का मानना है की सारा तेंदुलकर के आ जाने से शुभमन गिल ने इतनी अच्छी पारी खेली है क्योंकि पिछले मैच में सारा तेंदुलकर स्टेडियम में मौजूद नहीं थी और शुभमन ने कुछ खास नहीं खेला था लेकिन अभी हालही में हुए मैच में शुभमन ने काफी अच्छी पारी खेली है। इसी के साथ में आपको बता दे की उन्होंने 92 रन बना लिए है।

शुभमन ने खेली जबरदस्त पारी सारा तेंदुलकर को देखकर

d72ca46e6111b62b8c00044a200bef8de32626be88b42b710432cb96f1d27dfa.0

इस मैच में शुभमन गिल ने बहुत ही शानदार पारी खेली है जिसके कारण हर कोई उनकी खूब तारीफ करता नजर आ रहा है क्योंकि कहा जा रहा है कि शुभमन गिल ने यह पारी इसलिए खेली है, क्योंकि सारा तेंदुलकर वहां मौजूद हैं।जिसके कारण वह इससे पहले सारा को देखने नहीं आए थे। शुभमन गिल के मैच में उन्होंने कुछ कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन इस बार उन्होंने कमाल किया है और दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी सामने आ रही हैं, क्योंकि काफी समय से दोनों के साथ रहने की खबरें सामने आई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में जियो के एक इवेंट में दोनों को एक साथ देखा गया था, जिसके बाद सभी ने उनसे कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।