Yuva Press

Skin care: गर्मियों में चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है आइस क्यूब, ऐसे करें उपयोग

Skin care

Skin care: सर्दियों का मौसम गया और गर्मियों का मौसम आ रहा है ऐसे में सभी लोग अपने skin care को लेकर सतर्क होने लगते है. गर्मियों में अपने चेहरे (Skin care) को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए आप आइस क्यूब का उपयोग कर सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कैसे करें skincare के लिए आइस क्यूब का उपयोग और क्या है इसके बेहतरीन फायदे –

Skin care

खूबसूरत चेहरे के लिए आइस क्यूब का करें उपयोग (Skin care)

ग्लोइंग त्वचा

अगर गर्मियों के मौसम में रोजाना सुबह उठकर आइस क्यूब (Skincare) का उपयोग करते हैं तो इससे आपके चेहरे का Glow बढ़ता है. सुबह-सुबह इसे अपने चेहरे पर लगाने के लिए आपको आइस क्यूब ले लेना है इसे किसी कपड़े में डाल दीजिए और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करना है.

Skin care

गर्मियों में चेहरे (Skincare) पर आइस क्यूब लगाने से रेडनेस की समस्या दूर होती है. गर्मियों में इसे चेहरे पर लगाने से जलन की समस्या दूर हो जाती है. इस फेस पैक चेहरे को आप हफ्ते में दो तीन बार उपयोग कर सकते हैं इससे आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा.

आंखों की सुजन की समस्या

अगर आप ज्यादा फोन का उपयोग करते हैं या काम से लैपटॉप या कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं तो इससे आपके आंखों के आस पास सुजन आप जाती है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सोकर उठते तो उन्हें पफी आइज की समस्या हो जाती है. ऐसे में आज अपने आंखों के आस पास आइस क्यूब से मसाज कर सकते हैं. इससे आपको राहत महसूस होगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे.

Skin care

गर्मियों में सुबह-सुबह चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से मुहांसे की समस्या दूर होती है. इसके लिए सबसे पहले आपको Face wash से मुंह साफ करके इसे सुखा लेना है और फिर आइस क्यूब लेकर पूरे चेहरे पर 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज कर लेना है.इससे आपको मुहांसे की समस्या कभी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:Holi: चेहरे से ऐसे हटाएं होली के रंग, अपनाएं ये घरेलू उपाय

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.